ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब 148 बांग्लादेशियों को लाया गया जोधपुर एयरबेस, भेजा जा रहा बंगाल
केन्द्र सरकार ने देश में रह रहे अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजने का अभियान चला रखा है। इसके तहत राजस्थान में 17 जिलों से 1008 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों पकड़ा गया है। इनमें जयपुर रेंज में ही 761 बांग्लादेशी हैं। सीकर में सबसे ज्यादा 394 अवैध बांग्लादेशी पकड़े गए हैं।सीकर से 148 बांग्लादेशी नागरिकों की पहली खेप भेजी जा रही है ।

डिजिटल डेस्क, जोधपुर। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद केन्द्र सरकार ने देश में रह रहे अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजने का अभियान चला रखा है। इसके तहत राजस्थान में 17 जिलों से 1008 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों पकड़ा गया है।
इनमें जयपुर रेंज में ही 761 बांग्लादेशी हैं। सीकर में सबसे ज्यादा 394 अवैध बांग्लादेशी पकड़े गए हैं। दस्तावेजों की जांच के बाद बुधवार को सीकर से 148 बांग्लादेशी नागरिकों की पहली खेप भेजी जा रही है । पहले इन्हें जोधपुर लाया गया,फिर वहां से हवाई जहाज से पश्चिम बंगाल भेजा भेजा जा रहा है।
#WATCH | Rajasthan: First batch of Bangladeshi nationals, who were living illegally in India, and were caught in the past few days were brought to Jodhpur today. They are being deported to Bangladesh. pic.twitter.com/hLqKxDSlb5
— ANI (@ANI) May 14, 2025
बांग्लादेश डिपोर्ट करेगी BSF
वहां पर बीएसएफ इन्हें बांग्लादेश डिपोर्ट करेगी। पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने देशभर में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर निकालने का अभियान के तहत 148 बांग्लादेशी नागरिकों को डिपोर्ट करने की करवाई को अंजाम दिया जा रहा है, जिसके तहत इन सभी बांग्लादेश के निवासियों को जोधपुर एयरबेस लाया गया।
दस्तावेजों की जांच के साथ ही इनको डिपोर्ट करने के लिए पश्चिम बंगाल भेजा जाएगा , जहां बीएसएफ इन्हें बांग्लादेश डिपोर्ट करेगी।
सरकार ने दिया साइबर सेल टीम बनाने का आदेश
सरकार के आदेशों के बाद जयपुर रेंज समेत सभी जिलों में एसपी के सुपरविजन में तकनीकी और साइबर सेल की टीमें बनाई गई हैं। इन्हीं टीमों ने बांग्लादेशियों को पकड़ा है। दस्तावेज, कॉल डिटेल्स और ट्रांजेक्शन डिटेल के आधार जांच की जा रही है। इसे अवैध तरीके से रहने वाले बांग्लादेशियों की पहली खेप की रवानगी के रूप में देखा जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।