Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में पुलिस का कस रहा शिकंजा, चार बांग्लादेशी घुसपैठिये गिरफ्तार; जल्द किया जाएगा देश से बाहर

    Updated: Sun, 11 May 2025 08:06 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने वसंत विहार में अवैध रूप से रह रहे एक ही परिवार के चार बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी कुडीग्राम बांग्लादेश के निवासी हैं। पुलिस ने उन्हें विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) के समक्ष पेश किया जिसके बाद उन्हें डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है जहां से उन्हें बांग्लादेश वापस भेजा जाएगा। दिल्ली पुलिस पहले भी कई बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

    Hero Image
    राजधानी में अवैध रूप से रह रहे चार बांग्लादेशी घुसपैठिये दबोचे।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशी घुसपैठियों की धर पकड़ के लिए चलाए रहे अभियान के तहत वसंत विहार थाना पुलिस ने चार और बांग्लादेशी घुसपैठिये को दबोचा है। चारों एक ही परिवार के सदस्य हैं। ये कई साल से वसंत विहार इलाके में रह रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन्हें विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) के समक्ष पेश कर उनके निर्वासन का आदेश जारी करवा फिलहाल सराय रोहिल्ला, इंद्रलोक स्थित बांग्लादेशियों के डिटेंशन सेंटर में रखवा दिया गया है। वहां से जल्द चारों को वापस बांग्लादेश भेज दिए जाएंगे।

    सभी आरोपी बांग्लादेश के कुडीग्राम के निवासी

    डीसीपी दक्षिण-पश्चिम जला सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक पकड़े गए बंग्लादेशियों के नाम असदुल, आरिफ, आसिया बेगम व जुहूर अली है। सभी फूलवाड़ी, कुडीग्राम, बांग्लादेश के रहने वाले हैं। इनमें जुहूर अल व आसिया बेगम पति-पत्नी हैं। असदुल व आरिफ उनके बेटे हैं।

    अपराध को रोकने और अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों सहित अवैध प्रवासियों की उपस्थिति पर कड़ी निगरानी रखने के लिए वसंत विहार एसएचओ के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था। टीम ने गहन जांच के बाद चारों बांग्लादेशी घुसपैठिये को पकड़ लिया।

    चारों आरोपियों का सफदरजंग में कराया गया मेडिकल

    पुलिस अधिकारी का कहना है कि आसिया बेगम और जुहूर अली के पास से बांग्लादेश के पहचान मिले, जिससे उनकी राष्ट्रीयता और बिना किसी वैध वीजा या परमिट के भारत में अवैध प्रवास की पुष्टि हुई। चारों का सफदरजंग अस्पताल में मेडिकल जांच कराने पर वे पूरी तरह स्वस्थ पाए गए। जिसके बाद आवश्यक कानूनी दस्तावेज पूरे कर उन्हें विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) के समक्ष पेश किया गया फिर चारोें को आगे की कानूनी कार्रवाई और निर्वासन प्रक्रिया के लिए डिटेंशन सेंटर, इंद्रलोक में रखवा दिया गया।

    पुलिस 200 से अधिक बांग्लादेशियों की धर पकड़ कर चुकी

    दिल्ली पुलिस ने विधान सभा चुनाव से पहले दिसंबर में गृह मंत्रालय के निर्देश पर बांग्लादेशी घुसपैठियों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाया था। इसके तहत दक्षिण, दक्षिण-पूर्वी, दक्षिण-पश्चिम, नई दिल्ली, मध्य, उत्तरी, पूर्वी, शाहदरा व उत्तर-पूर्वी समेत अन्य जिला पुलिस 200 से अधिक बांग्लादेशियों की धर पकड़ कर चुकी है।

    बांग्लादेशियों को सीमा पार कराकर दिल्ली लाने, उनके भारतीय दस्तावेज बनवाने व फिर उन्हें दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों में रहने व रोजगार दिलाने वाले दस से अधिक गिरोहों का दिल्ली पुलिस भंडाफोड़ कर चुकी है। इस मामले में पुलिस 30 से अधिक भारतीयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार भी कर चुकी हैं जो बांग्लादेशियों के भारतीय दस्तावेज बनाते थे। उनमें अबतक किसी को भी जमानत नहीं मिल पाई है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर के बाहर लगे इंदिरा गांधी के पोस्टर, जयराम रमेश ने शेयर किया पूर्व पीएम का किस्सा