Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ajmer News: सामूहिक दुष्कर्म पीड़ित महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

    By AgencyEdited By: Sachin Kumar Mishra
    Updated: Thu, 03 Nov 2022 05:37 PM (IST)

    Ajmer News राजस्थान के अजमेर में सामूहिक दुष्कर्म पीड़ित महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के अगले दिन इस संबंध में उसके पिता की शिका ...और पढ़ें

    Hero Image
    अजमेर में सामूहिक दुष्कर्म पीड़ित महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत। फाइल फोटो

    अजमेर/जयपुर, एजेंसी। Ajmer News: राजस्थान के अजमेर (Ajmer) में सामूहिक दुष्कर्म पीड़ित महिला की बुधवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के अगले दिन इस संबंध में उसके पिता की शिकायत के बावजूद पुलिस ने अब तक दुष्कर्म की कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें, क्या है मामला

    प्रेट्र के मुताबिक, 23 वर्षीय पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी का 27 अक्टूबर की रात को श्याम लाल डांगोरिया नाम के एक हिस्ट्रीशीटर ने अपहरण कर अपने साथियों के साथ एक होटल में उससे सामूहिक दुष्कर्म किया था। इस दौरान आरोपित ने उसकी बेटी की पिटाई भी की। आरोपित अपने एक परिचित के साथ 28 अक्टूबर की सुबह पीड़िता को जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराने के बाद मौके से फरार हो गया। यहां दो नवंबर को छह दिन तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद उसकी मौत हो गई।

    आरोपित गिरफ्तार

    एसएचओ महावीर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता के पिता के 28 अक्टूबर के बयान पर घंटाघर थाने में श्याम लाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। हालांकि पुलिस ने एफआइआर में दुष्कर्म की धारा 376 को शामिल नहीं किया। बुधवार को लोगों ने उसका शव लेने से इनकार कर दिया, पुलिस से आरोपित को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। इसके बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया और आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी में हत्या की धारा 302 को शामिल कर लिया। हालांकि, पीड़िता की मौत के बाद भी दुष्कर्म के लिए आईपीसी की धारा 376 को शामिल नहीं किया गया है।

    दो नवंबर को हुई पीड़िता की मौत

    पुलिस ने कहा कि पीड़िता के पिता द्वारा लगाए गए सामूहिक दुष्कर्म के आरोपों की जांच की जा रही है और यदि आवश्यक हुआ तो जांच रिपोर्ट के आधार पर और धाराओं को प्राथमिकी में शामिल किया जाएगा। अजमेर के पुलिस उपाधीक्षक छवि शर्मा ने बुधवार को मीडिया से कहा कि रिपोर्ट मिलने के बाद जरूरत पड़ने पर दुष्कर्म की धारा 376 को प्राथमिकी में शामिल किया जाएगा। 28 अक्टूबर को जब पीड़िता गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तब पीड़िता बेहोश थी और अगले दिन उसकी ब्रेन सर्जरी हुई। दो नवंबर को उसकी मौत हो गई।

    भाजपा ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

    इस बीच, विपक्षी भाजपा ने इस मुद्दे पर राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की आलोचना की है। भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासन के दौरान राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हुई।

    कैबिनेट मंत्री ने कहा, राजस्थान में कानून-व्यवस्था की स्थिति अच्छी

    उधर, कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दावा किया कि राजस्थान में कानून-व्यवस्था की स्थिति अच्छी है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, क्योंकि देश में महंगाई के कारण उनकी अंतरात्मा दोषी है और जनता का सामना करने में असमर्थ हैं। राज्य के खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि मध्य प्रदेश, यूपी और हरियाणा सहित भाजपा शासित राज्यों की तुलना में कानून व्यवस्था की स्थिति काफी बेहतर है। इसलिए राजस्थान सरकार को भाजपा से कानून-व्यवस्था पर किसी प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है।

    यह भी पढ़ेंः राजस्थान में कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता बढ़ा