DA Hike: राजस्थान में कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता बढ़ा
DA Hike राजस्थान सरकार ने प्रदेश में पांचवें और छठे वेतन आयोग के तहत काम कर रहे कर्मचारियों के साथ ही सेवानिवृत हुए कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में सं ...और पढ़ें

जयपुर, जागरण संवाददाता। DA Hike: राजस्थान सरकार ने प्रदेश में पांचवें और छठे वेतन आयोग के तहत काम कर रहे कर्मचारियों के साथ ही सेवानिवृत हुए कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में संशोधन किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंजूरी के बाद एक जुलाई, 2022 से ही बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता दिया जाएगा। इस फैसले से पांचवें वेतन आयोग के तहत काम कर रहे कर्मचारियों व सेवानिवृतों को 381 प्रतिशत की जगह 396 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा।
इतने कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
छठे वेतन आयोग के तहत काम कर रहे कर्मचारियों, सेवानिवृतों को 203 के स्थान पर 212 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा। एक जुलाई से इस महंगाई भत्ते का नकद भुगतान किया जाएगा। सरकार के इस फैसले से करीब 25 हजार सरकारी कर्मचारियों व सेवानिवृतों को लाभ होगा। सातवें वेतनमान वालों का चार फीसद महंगाई भत्ता बढ़ा है। उसी हिसाब से पांचवें और छठे वेतन वालों का भी महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है। इसके दायरे में आने वाले कर्मचारियों को करीब एक हजार से चार हजार रुपये तक का फायदा होगा। प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
यूक्रेन से भारत लौटे राजस्थानी छात्रों को हवाई किराया देगी सरकार
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण यूक्रेन से लौटे राजस्थानी छात्रों को हवाई किराये का पुनर्भरण करने की सहमति दी है। एक से 14 फरवरी के बीच स्वयं के खर्चे पर यूक्रेन से भारत लौटने वाले राजस्थानी छात्रों विमान कराये की राशि का पुनर्भरण किया जाएगा। इसके लिए वित्त विभाग ने 50 लाख रुपये की रकम जारी कर दी है। इस राशि का पुनर्भरण दिल्ली में स्थित प्रदेश के मुख्य आवासीय आयुक्त के माध्यम से हो सकेगा। रूस-यूक्रेन युद्ध के खतरे को भांपते हुए कई छात्र भारत सरकार की एडवायजरी जारी होने से पहले ही स्वदेश लौट गए थे। ऐसे छात्रों का राज्य सरकार किराया देगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।