Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sawai Madhopur News: राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष बोलीं, यहां युवतियों को देह व्यापार में धकेला जा रहा

    By AgencyEdited By: Sachin Kumar Mishra
    Updated: Sat, 29 Oct 2022 07:32 PM (IST)

    Rajasthan News राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा शनिवार को राजस्थान के सवाई माधोपुर पहुंचीं। रेखा शर्मा ने कहा कि मुझे लगता है कि यहां पर एक ...और पढ़ें

    Hero Image
    राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष राजस्थान पहुंचीं, कहा-यहां युवतियों को धकेला जा रहा देह व्यापार में। फाइल फोटो

    जयपुर, जागरण संवाददाता। Sawai Madhopur News: राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा (Rekha Sharma) ने शनिवार को राजस्थान के सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) में कहा कि मुझे लगता है यहां पर एक बड़ा रैकेट काम करता है। यह रैकेट युवा लड़कियों को देह व्यापार में धकेलता है। यहां से लड़कियां बाहर भी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर घर में पांच-छह लड़कियां सामान्य नहीं

    रेखा शर्मा ने कहा कि यहां पर हर घर में पांच-छह लड़कियां हैं, जो सामान्य नहीं हैं। मुझे लगता है कि ये लड़कियां बाहर से आई हैं। अब प्रशासन को सर्वे और डीएनए करवा कर देखना होगा कि क्या सच्चाई है। मुझे लगता है यह कार्रवाई जरूरी है। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा में लड़कियों की नीलामी व खरीद-फरोख्त के आरोपों की जांच के लिए आयोग ने दो सदस्यों की टीम गठित की है। आयोग ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है, जिसमें संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा गया है।

    महिला आयोग ने रिपोर्ट मांगी, बाल आयोग ने घटना को नकारा

    राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के पडेर क्षेत्र में कथित रूप से नाबालिग बच्चियों को बेचने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। राज्य महिला आयोग ने इस संबंध में जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी है। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए सात दिन में रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि मीडिया रिपोर्ट के माध्यम से नाबालिग लड़कियों की स्टांप पेपर पर खरीद-फरोख्त की जानकारी मिली थी। रिपोर्ट आने के बाद आयोग इस मामले में तत्थात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करेगा। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी इस संबंध में मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक से चार सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है।

    संगीता बेनीवाल बोलीं, बच्चियों को बेचने का मामला साल 2019 का है

    इस बीच, राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल शनिवार को भीलवाड़ा पहुंची। उन्होंने यहां प्रशासनिक अधिकारियों व स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए बेनीवाल ने कहा कि बच्चियों को बेचने का मामला साल, 2019 का है। उस समय सरकार ने विशेष अभियान चलाकर बच्चियों का पुनर्वास किया था। उनमें से दो बच्चियां तो नारी निकेतन में है। बेनीवाल ने कहा कि पिछले दिनों इंटरनेट मीडिया में चर्चा चल रही थी कि बच्चियों को स्टांप पेपर पर बेचा जा रहा है। उन्हे हार्मोंस के इंजेक्शन लगाए जा रहे है। इस बारे में जानकारी की गई तो इसमें कोई सत्यता नहीं बताई गई।

    कलक्टर ने कहा, साल 2005 में हुईं थीं ऐसी घटनाएं

    कलक्टर आशीष मोदी ने कहा कि प्रकरण मीडिया में आने के बाद जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि साल 2005 में इस तरह की घटनाएं हुई थी। साल, 2019 में भी इस तरह का मामला सामने आया था। उस समय आपरेशन गुडिया चलाकर सात बालिकों को रेस्क्यू किया गया था। बालिकाओं की खरीद-फरोख्त मामले में 25 लोगों के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया गया था। उधर, भीलवाड़ा के सांसद सुभाष बहेडिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर नाबालिगों को बेचने के मामले को गंभीरता से लेने को लेकर निर्देश देने का आग्रह किया है।

    यह भी पढ़ेंः राज्यवर्धन ने कहा-राजस्थान में लड़कियों को बेचा जा रहा; गहलोत बोले-हम किसी को नहीं बख्शेंगे

    यह भी पढ़ेंः मानगढ़ धाम को मिलेगा राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा, पीएम मोदी एक लाख आदिवासियों को करेंगे संबोधित