Rajasthan News: 50 लाख रुपये का बीमा क्लेम लेने के लिए पत्नी ने की पति की हत्या
Rajasthan News बीमा क्लेम का फायदा उठाने के लालच में पत्नी ने अपने ही पति की हत्या कर दी। संपत्ति हड़पने के लिए पत्नी पिछले तीन साल से पति को मानसिक रूप से परेशान करती थी। मामला नागौर के कुरड़ाया का है।

जयपुर, जागरण संवाददाता। Rajasthan News: राजस्थान के नागौर जिले में बीमा क्लेम का फायदा उठाने के लालच में पत्नी ने अपने ही पति की हत्या कर दी। संपत्ति हड़पने के लिए पत्नी पिछले तीन साल से पति को मानसिक रूप से परेशान करती थी। पति को मानसिक रूप से परेशान कर पत्नी 50 लाख रुपये की संपत्ति अपने नाम करवा चुकी है। मामला नागौर जिले के कुरड़ाया गांव का है।
गिरफ्तारी के बाद पत्नी ने किया खुलासा
मेड़ता थाना पुलिस ने पति की हत्या करने वाली पत्नी को गिरफ्तार किया है। उसने पति की हत्या करने की बात स्वीकार की है। 57 वर्षीय मृतक नेमाराम माकड़ के बड़े भाई जोधाराम की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच प्रारंभ की तो कई खुलासे हुए हैं। पुलिस थाना अधिकारी रोशन सिंह सामरिया ने बताया कि मृतक नेमाराम का अपनी पत्नी शारदा के साथ अक्सर विवाद चलता रहता था। दोनों के एक पुत्र और पुत्री हैं। पुत्र और पुत्री दोनों विवाहित हैं,जो नागौर जिला मुख्यालय पर रहते हैं।
परिजनों का आरोप, पत्नी ने इसलिए की पति की हत्या
उन्होंने बताया कि तीन महीने पहले शारदा ने पति के नाम से 30 लाख रुपये का बीमा कराया था। बेटे के लिए एक ट्रैक्टर और पिकअप भी ली थी, जिस पर 20 लाख रुपये का बैंक से कर्ज लिया था। मृतक के स्वजनों का आरोप है कि 30 लाख के बीमा का क्लेम लेने के लिए शारदा ने अपने पति की हत्या की। उसकी योजना थी कि पति की हत्या करने से उसके बीमा का क्लेम मिल जाएगा और 20 लाख का कर्ज देना नहीं पड़ेगा। थाना अधिकारी ने बताया कि स्वजनों ने रिपोर्ट में कहा कि दो दिन पहले नेमाराम की शराब पिलाने के बाद गला दबाकर हत्या की गई थी।
ऐसे खुला पति की हत्या का राज
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मंगलवार शाम को मृतक नेमाराम की अंत्येष्टि के मौके पर स्वजनों ने शव पर चोटों के गहरे निशाना देखे थे। इस पर पुलिस में मामला दर्ज किया गया। स्वजनों ने शव पर चोटों के निशान देखकर शारदा से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने पति की हत्या करने की बात स्वीकार की है। थाना अधिकारी ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद मामले की पूरी जानकारी दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।