Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तलाक कोटे से सरकारी नौकरी के लिए पति को छोड़ा, शादी की पहली ही सालगिरह पर पत्नी ने कर दी ये डिमांड

    Updated: Tue, 14 May 2024 01:33 PM (IST)

    राजस्थान की राजधानी जयपुर में अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने शादी की पहली सालगिरह पर ही पति से तलाक मांग लिया। पति ने जब तलाक मांगने का कारण पूछा तो पत्नी ने बताया कि सरकारी नौकरी में उसे तलाक कोटे का फायदा मिल जाएगा। पत्नी ने ये भी कहा कि उसने ये शादी इसी वजह से की थी।

    Hero Image
    शादी की पहली सालगिरह पर पत्नी ने मांगा तलाक (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, जयपुर। सरकारी नौकरी में तलाक कोटे का लाभ लेने के लिए एक महिला ने अपने पति से अलग होने का फैसला किया है। शादी की पहली वर्षगांठ पर महिला ने पति से तलाक मांगा है। पति ने जब तलाक मांगने का कारण पूछा तो पत्नी ने बताया कि सरकारी नौकरी में उसे तलाक कोटे का फायदा मिल जाएगा और इसके लिए ही उसने शादी की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तलाक कोटा का लाभ लेने के लिए पत्नी ने शादी के अगले दिन तलाक मांग लिया। पति और अन्य स्वजनों से समझाइश की तो एक साल बाद पत्नी ने पति से अलग होने की जिद कर ली। इस जिद के आगे स्वजन और पति को भी झुकना पड़ा और तलाक के बीच सहमति हो गई।

    न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज हुई

    जानकारी के अनुसार, जयपुर के मंगलम सिटी में रहने वाले कुणाल की शादी प्रतापगढ़ की निवासी युवती से एक साल पहले हुई थी। प्रतापगढ़ में शादी के बाद दूल्हा अपने स्वजनों के साथ एक साल पहले जयपुर पहुंचा तो शादी के दूसरे ही दिन दुल्हन ने तलाक मांग लिया। दोनों पक्षों के बीच किसी तरह मामले को शांत कराया गया, लेकिन शादी का एक साल पूरा होने पर दो दिन पहले युवती ने फिर तलाक मांग लिया।

    दहेज केस में फंसाने की धमकी

    इतना ही नहीं, पति ने तलाक देने से इनकार किया तो युवती ने उसे दहेज प्रताड़ना के झूठे मामले में जेल भिजवाने की धमकी दी। उसके स्वजनों के खिलाफ भी मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाने की धमकी दी। युवती ने कहा कि तलाक देने से उसे इस कोटे में नौकरी लग जाएगी। इसके बाद पति कुणाल ने जयपुर पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस में सुनवाई नहीं हुई तो जयपुर जिला अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट न्यायालय में फरियाद पेश की।

    कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज

    न्यायालय के आदेश पर करधनी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है। कुणाल ने पुलिस को बताया कि वह फोटोग्राफी और एयर कंडिशनर सर्विस का काम करता है। उसकी शादी प्रतापगढ़ निवासी एक युवती से 17 फरवरी 2023 को हुई थी। शादी के बाद से युवती उस पर तलाक देने को लेकर दबाव बनाने लगी। उसने तलाक नहीं दिया तो झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दी। शादी की पहली वर्षगांठ 17 फरवरी 2024 को युवती ने तलाक की मांग करते हुए घर में हंगामा किया। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

    ये भी पढ़ें:

    Agra: लव मैरिज के बाद पत्नी वेब सीरीज में एक्ट्रेस बनीं, अभिनेत्री बनना पति को नापसंद, बोला-'एक्टिंग छोड़ेगी तभी रखूंगा अपने साथ'