Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Namaste Trump: ट्रंप के स्वागत में उदयपुर में भी गायी जा रही बधाइयां, पधारो म्हारे देश...

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Mon, 24 Feb 2020 10:10 AM (IST)

    Namaste Trump अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे पर उदयपुर के शिल्‍पग्राम में कलाकार बधाइयां गा रहे हैं कालबेलिया डांसर भी अपनी प्रस्तुति देंगे।

    Namaste Trump: ट्रंप के स्वागत में उदयपुर में भी गायी जा रही बधाइयां, पधारो म्हारे देश...

    उदयपुर, सुभाष शर्मा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत आने पर उदयपुर में भी बधाइयां गाई जा रही है। यूं तो ट्रंप राजस्थान नहीं आ रहे लेकिन यहां शिल्पग्राम में कलाकार यहां आने वाले पर्यटकों के समक्ष नमस्ते ट्रंप का बैनर हाथ में लेकर आयो नी पधारो म्हारे देश... सहित उनके स्वागत और बधाइयों की प्रस्तुति देकर मनोरंजन कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिल्पग्राम में राजस्थानी कलाकारों की प्रस्तुति 

    पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर के हवाला ग्राम स्थित शिल्पग्राम में राजस्थानी कलाकारों की प्रस्तुति दिन भर अमेरिकन राष्ट्रपति ट्रंप के लिए समर्पित हैं। इसी तरह कालबेलिया डांसर भी अपनी प्रस्तुति ट्रंप परिवार को समर्पित कर यहां आने वाले पर्यटकों के समक्ष प्रस्तुत करने में जुटे हैं। इन कलाकारों का कहना है कि भले ही अमेरिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राजस्थान नहीं आ रहे लेकिन उनके हिन्दुस्तान आना गौरव की बात है। इसीलिए उनकी सोमवार और मंगलवार की प्रस्तुति पूरी तरह उनके स्वागत और बधाइयों को लेकर ही होंगी।

    कालबेलियां डांसर की प्रस्तुति

    इसी तरह कालबेलियां डांसर भी अपनी प्रस्तुति ट्रंप परिवार को समर्पित कर पूरे उत्साह से नृत्य प्रस्तुत कर रही हैं। उनका कहना है कि तत्कालीन अमेरिकन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन जब राजस्थान यात्रा पर आए तब उन्हें उनका स्वागत करने का मौका मिला था। इस बार भले ही वह सीधे तौर पर ट्रंप का स्वागत नहीं कर पा रहे लेकिन उनका उत्साह भी यही है। यहां आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक भी राजस्थान के लोक कलाकारों की इस तरह प्रस्तुति देकर बेहद रोमांचित हैं।

    हिन्दुस्तानियों में उत्साह 

    अमेरिकन पर्यटक बिल एंड्रयू का कहना है कि उनके राष्ट्रपति की भारत यात्रा को लेकर हिन्दुस्तान भर में उत्साह से वह बेहद गौरवान्वित हैं। वह हिन्दुस्तानियों की आवभगत की परंपरा से बेहद खुश हैं। गौरतलब है कि अमेरिकन राष्ट्रपति ट्रंप अपने परिवार सहित अहमदाबाद, आगरा तथा दिल्ली की दो दिवसीय यात्रा के बाद अमेरिका लौट जाएंगे। ट्रंप की भारत यात्रा को लेकर नमस्ते ट्रंप का बैनर लेकर प्रस्तुति देते लोक कलाकार।

    VIDEO: डोनाल्ड ट्रंप के स्‍वागत में कैलाश खेर गाएंगे जय-जयकारा बोले, मेरा बस चले तो...