Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: डोनाल्ड ट्रंप के स्‍वागत में कैलाश खेर गाएंगे जय-जयकारा बोले, मेरा बस चले तो...

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Sat, 22 Feb 2020 01:48 PM (IST)

    24 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्‍वागत के लिए मोटेरा स्‍टेडियम में गायक कैलाश खेर जय-जय कारा जय-जय कारा स्वामी देना साथ हमारा गीत की प्रस्‍तुति देंगे।

    VIDEO: डोनाल्ड ट्रंप के स्‍वागत में कैलाश खेर गाएंगे जय-जयकारा बोले, मेरा बस चले तो...

    अहमदाबाद, एएनआइ। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं। अमेरिका राष्ट्रपति के जोरदार स्वागत के लिए तैयारियां की जा रही हैं। अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खास कार्यक्रम नमस्ते ट्रंप का आयोजन किया गया है इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति ट्रंप व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर भी अपनी प्रस्तुति देंगे।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24 फरवरी को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होने वाली अपनी खास परफॉर्मेंस पर कैलाश खेर ने एएनआइ से बातचीत में कहा 'जय-जय कारा, जय-जय कारा स्वामी देना साथ हमारा ' गीत से  प्रोग्राम की शुरुआत होगी और 'अगड़ बम-बम लहरी ' से इसकी समाप्ति होगी। उन्होंने कहा कि मेरा बस चले तो मैं इसी गाने पर उनको (ट्रंप) भी नचाऊं।

    गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  के गुजरात आने से पहले ही मोटेरा स्टेडियम की पूरी तरह से किलेबंदी कर दी गयी है। सुरक्षा के साथ-साथ बम निरोधक दस्ते को भी तैनात कर दिया गया है। ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका व दामाद भी भारत के दौरे पर आ रहे हैं। 

    जानें क्यों खास है मोटेरा स्टेडियम

    ये दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम होगा, इसमें एक लाख 10 हजार लोगों की बैठने की क्षमता है। गुजरात में बना स्टेच्यू ऑफ यूनिटी और मोटेरा स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शुमार होगा। इस बड़े समारोह में 3 हजार वीआइपी और 1 हजार वीवीआइपी लोगों को आमंत्रित किया गया है। 800 करोड़ की लागत से बने इस स्टेडियम में क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों के भी मैदान हैं इसमें ओलंपिक खेलों के स्तर का इंडोर आउटडोर प्रेक्टिस पिच, पवैलियन, मीडिया बॉक्स, तरणताल, जिम्नेजियम, 75 वातानुकूलति वीवीआईपी बालकनी, 55 विशाल कमरे, रेस्त्रां, 300 कार पार्किंग, 10 हजार दुपहिया वाहन पार्किंग, कबड्डी, बॉक्सिंग, रनिंग ट्रेक, टेनिस लॉन फुटबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल इत्यादि की सुविधा होगी। 

    Namaste Trump: 24 फरवरी को अगर आपको भरनी है अहमदाबाद से उड़ान तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान