Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान के रेगिस्तान में तेल और गैस के बाद अब मिला पानी का अथाह भंडार

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Wed, 26 Aug 2020 02:39 PM (IST)

    राजस्थान के रेगिस्तान में तेल और गैस के बाद मिला पानी का भंडार। 2022 तक मिलेगा 5.5 लाख बैरल प्रतिदिन तेल। 4800 खरब लीटर पानी बुझा सकता है 10 लाख लोगों की प्यास।

    राजस्थान के रेगिस्तान में तेल और गैस के बाद अब मिला पानी का अथाह भंडार

    जयपुर, नरेन्द्र शर्मा। बूंद-बूंद पानी के लिए तरसने वाले राजस्थान के रेगिस्तान में तेल और गैस के बाद अब पानी का अथाह भंडार मिला है। भूगर्भ वैज्ञानिकों द्वारा की गई खोज में पाक सीमा से सटे प्रदेश के बाड़मेर जिले के माडपुरा बरवाला में पानी का छोटा सागर मिला है, जिसमें 4 हजार 800 खबर लीटर पानी मौजूद है। पानी का यह भंडार बाड़मेर से जालौर जिले तक फैला हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूगर्भ में मौजूद यह पानी खारा है, इसमें लवणीयता अधिक है। वैज्ञानिकों का मानना है कि खाड़ी देशों की तर्ज पर इस पानी को पीने योग्य बनाया जा सकता है। भू-वैज्ञानिकों का अनुमान है कि यह पानी 10 लाख तक की आबादी की कई साल तक प्यास बुझा सकता है। केयर्न एनर्जी लंबे समय से रेगिस्तान में तेल और गैस की खोज कर रही है। इस खोज के दौरान पानी का भंडार मिला है।

    राजस्थान के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का कहना है कि केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय को इस दिशा में काम करना चाहिए, जिससे जरूरतमंदों को पानी मिल सके। भू-वैज्ञानिक अनिल पालीवाल के अनुसार पेट्रो भौतिक डेटा, भूकंपीय सर्वेक्षण और विस्तृत हाइड्रो जियोलॉजिकल जांच के आधार पर केयर्न ऑयल एंड गैस कंपनी ने बाड़मेर बेसिन में थूम्बली जल भंडारों की खोज की है। बाड़मेर जिले के बायतु के पास माडपुरा बरवाला इलाके में मिले इस पानी का फैलाव बायतु, शिव, बाड़मेर, गुड़ामालानी से लेकर जालौर जिले के सांचौर और कुर्द तक है। जमीन की सतह से इसकी गहराई 350 से 1500 मीटर तक है।

    लवणीयता कम करके हो उपयोग

    भू-वैज्ञानिकों का मानना है कि सामान्य तौर पर पेयजल में लवण की मात्रा 1000 मिलीग्राम प्रति लीटर तक मान्य होती है, लेकिन रेगिस्तान में मिले पानी के भंडार में न्यूनतम 5000 से 20,000 मिलीग्राम प्रति लीटर से भी ज्यादा है। राज्य के जल संसाधन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि खाड़ी देशों के अलावा संयुक्त अरब अमीरात में तो समुद्री जल की लवणीयता 35,000 मिलीग्राम प्रति लीटर या उससे भी ज़्यादा होती है। संयुक्त अरब अमीरात में सौर ऊर्जा के जरिए डी-सेलिनेशन के काम को अंजाम दिया जा रहा है।

    जल संसाधन विभाग व केयर्न इंडिया एनर्जी के अफसरों का कहना है कि जितना अनुमान से कहीं ज्यादा जल का यह भण्डार है। लवणीयता कम करके इसे उपयोग में लिया जाता है तो रेगिस्तान की पेजयल की समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा। राज्य के बाड़मेर- सांचौर बेसिन क्षेत्र 3111 वर्ग किमी में फैला हुआ है। यहां साल, 2004 में देश की सबसे बड़ी तेल खोज मंगला में हुई और इसके बाद 38 तेल कुओं से तेल उत्पादन हो रहा है। प्रतिदिन यहां 1.75 लाख बैरल तेल उत्पादित हो रहा है जो 2022 तक रिफाइनरी बनने तक 5.5 लाख बैरल तक पहुंच जाएगा। क्रूड ऑयल 750 से 2000 मीटर तक की गहराई पर मिला है। 

    comedy show banner
    comedy show banner