Rajasthan में विधानसभा चुनाव से पहले निकली मतदाता जागरूकता रैली, CEC राजीव कुमार ने दिखाई हरी झंडी
Rajasthan News 2023 राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) से पहले रविवार को जयपुर में मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा आयोजित एक मतदाता जागरूकता रैली (Voter Awareness Rally) को हरी झंडी दिखाई जो इस साल दिसंबर में या उससे पहले होने की उम्मीद है। इस साल के अंत में मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं।

एएनआई, जयपुर। इस साल के अंत में राजस्थान विधान सभा चुनाव होने हैं। सीईसी राजीव कुमार के नेतृत्व में भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए 29 सितंबर को राजस्थान पहुंचा है।
चुनाव से पहले रविवार को जयपुर में मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने चुनाव आयोग द्वारा आयोजित एक मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई, जो इस साल दिसंबर में या उससे पहले होने की उम्मीद है।
#WATCH | Rajasthan | Voter awareness rally organized by Election Commission flagged off by Chief Election Commissioner Rajiv Kumar in Jaipur pic.twitter.com/WLpd6DWJqn
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 1, 2023
भारत के चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (जिसे ट्विटर कहा जाता था) पर कहा कि सीईसी राजीव कुमार और ईसी अनुप चंद्र पांडे और अरुण गोयल के नेतृत्व में ईसीआई प्रतिनिधिमंडल आगामी #विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव तैयारियों की समीक्षा करने के लिए आज राजस्थान के जयपुर पहुंचे हैं।
राजस्थान में पिछला विधानसभा चुनाव दिसंबर 2018 में हुआ था
राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव दिसंबर 2018 में हुआ था, जब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 100 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन बहुमत के आंकड़े से 1 सीट कम रह गई थी। हालांकि, कांग्रेस ने बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन के बाद राज्य सरकार बनाई और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बने।
इस साल के अंत में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं।
यह भी पढ़ें- 'हमारी सभी योजनाओं में से जो आपको पसंद हो उसे लागू करें...', राजस्थान के सीएम गहलोत ने पीएम मोदी से की अपील
यह भी पढ़ें- Rajasthan: पैलेस ऑन व्हील्स से उदयपुर पहुंचे 4 देशों के 60 पर्यटक, रेड कारपेट बिछाकर हुआ भव्य स्वागत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।