Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan में विधानसभा चुनाव से पहले निकली मतदाता जागरूकता रैली, CEC राजीव कुमार ने दिखाई हरी झंडी

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Sun, 01 Oct 2023 11:39 AM (IST)

    Rajasthan News 2023 राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) से पहले रविवार को जयपुर में मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा आयोजित एक मतदाता जागरूकता रैली (Voter Awareness Rally) को हरी झंडी दिखाई जो इस साल दिसंबर में या उससे पहले होने की उम्मीद है। इस साल के अंत में मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं।

    Hero Image
    मतदाता जागरूकता रैली को सीईसी राजीव कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। (फोटो/एएनआई)

    एएनआई, जयपुर। इस साल के अंत में राजस्थान विधान सभा चुनाव होने हैं। सीईसी राजीव कुमार के नेतृत्व में भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए 29 सितंबर को राजस्थान पहुंचा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव से पहले रविवार को जयपुर में मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने चुनाव आयोग द्वारा आयोजित एक मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई, जो इस साल दिसंबर में या उससे पहले होने की उम्मीद है।

    भारत के चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (जिसे ट्विटर कहा जाता था) पर कहा कि सीईसी राजीव कुमार और ईसी अनुप चंद्र पांडे और अरुण गोयल के नेतृत्व में ईसीआई प्रतिनिधिमंडल आगामी #विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव तैयारियों की समीक्षा करने के लिए आज राजस्थान के जयपुर पहुंचे हैं। 

    राजस्थान में पिछला विधानसभा चुनाव दिसंबर 2018 में हुआ था

    राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव दिसंबर 2018 में हुआ था, जब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 100 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन बहुमत के आंकड़े से 1 सीट कम रह गई थी। हालांकि, कांग्रेस ने बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन के बाद राज्य सरकार बनाई और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बने।

    इस साल के अंत में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं।

    यह भी पढ़ें- 'हमारी सभी योजनाओं में से जो आपको पसंद हो उसे लागू करें...', राजस्थान के सीएम गहलोत ने पीएम मोदी से की अपील

    यह भी पढ़ें- Rajasthan: पैलेस ऑन व्हील्स से उदयपुर पहुंचे 4 देशों के 60 पर्यटक, रेड कारपेट बिछाकर हुआ भव्य स्वागत