जयपुर सीरियल ब्लास्ट: 17 साल बाद इंसाफ, 4 को आजीवन कारावास; 71 लोगों की गई थी जान
जयपुर में 2008 में हुए सीरियल ब्लास्ट मामले के चारों दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। जयपुर की स्पेशल कोर्ट ने चारों दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इससे पहले कोर्ट ने 04 अप्रैल को इन आरोपियों को घटना का दोषी करार दिया था। 13 मई 2008 को जयपुर में एक सीरियल ब्लास्ट की घटना हुई थी। इस घटना में 71 लोगों की मौत हुई थी।

एजेंसी, जयपुर। जयपुर में साल 2008 में हुए सीरियल ब्लास्ट मामले में जयपुर के स्पेशल कोर्ट ने चारों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इससे पहले शुक्रवार 04 अप्रैल को चारों आरोपियों को दोषी करार दिया गया था।
अदालत ने शाहबाज, सरवर आजमी, मोहम्मद कैफ समेत 4 लोगों को दोषी करार दिया था, जिन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।
कोर्ट ने आज किया सजा का एलान
इस मामले में सजा की 08 अप्रैल यानी आज सुनाई जानी थी। जयपुर के स्पेशल कोर्ट ने आज चारों दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
बता दें कि 13 मई 2008 को जयपुर में एक सीरियल ब्लास्ट की घटना हुई थी। इस दिन पिंक सिटी में एक के बाद आठ बम ब्लास्ट हुए थे। इस घटना में 71 लोगों की मौत हुई थी। घटना में 180 लोग घायल हुए थे।
कहां- कहां हुए थे ब्लास्ट?
बता दें कि जयपुर में सीरियल ब्लास्ट माणक चौक खंडा, चांदपोल गेट, बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया गेट, जौहरी बाजार और सांगानेरी गेट पर हुए थे।
यह भी पढें: Jaipur: नौ लोगों को रौंदने वाले उस्मान का निकला कांग्रेस कनेक्शन, हिट एंड रन केस पर जयपुर में उबाल
यह भी पढ़ें: जयपुर में तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को रौंदा, दो की मौत और 8 घायल; नशे में धुत था ड्राइवर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।