Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaipur: नौ लोगों को रौंदने वाले उस्मान का निकला कांग्रेस कनेक्शन, हिट एंड रन केस पर जयपुर में उबाल

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Tue, 08 Apr 2025 02:16 PM (IST)

    Jaipur Hit and Run Case सोमवार को नाहरगढ़ इलाके में एक एसयूवी कार ने पैदल चल रहे यात्रियों को टक्कर मार दी थी जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। अब आरोपी की पहचान उस्मान के रूप में हुई है और वह नशे की हालत में था। घटना के विरोध में कई लोग सड़कों पर उतर आए।

    Hero Image
    Jaipur Hit and Run Case जयपुर में मचा बवाल। (फाइल फोटो)

    एजेंसी, जयपुर। राजस्थान के जयपुर में हिट-एंड-रन मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बीती रात नाहरगढ़ इलाके में एक एसयूवी कार ने पैदल चल रहे यात्रियों को टक्कर मार दी थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशे में था ड्राइवर, लोग कर रहे प्रदर्शन

    पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान उस्मान के रूप में हुई है और वह नशे की हालत में था। घटना के विरोध में कई लोग सड़कों पर उतर आए। एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि आरोपी उस्मान को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह नशे में था। घटना में 3 लोगों की मौत हो गई और छह घायल हो गए। 

    कांग्रेस कार्यकर्ता था ड्राइवर, पार्टी ने निकाला

    घटना में शामिल ड्राइवर उस्मान खान कांग्रेस से जुड़ा हुआ था और जिला कार्यकारिणी समिति का कार्यकर्ता था। अब कांग्रेस ने घटना को लेकर जयपुर में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बाद उसे पार्टी से निकाल दिया है।

    उधर, पुलिस ने कहा कि आरोपी की कार बरामद कर ली गई है। आगे की जांच चल रही है। आरोपी मेडिकल उपकरणों का कारोबार करता है और कार उसकी कंपनी की है।

    भाजपा ने की फांसी की मांग

    इस बीच, भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने आरोप लगाया कि आरोपी ने जानबूझकर ऐसा किया है। आचार्य ने एएनआई से कहा कि आरोपी उस्मान हसन ने जानबूझकर ऐसा किया है। वह कांग्रेस का कार्यकर्ता है और उसे फांसी पर लटका देना चाहिए।

    भाजपा नेता ने कहा कि मुझे अपनी सरकार और सीएम भजनलाल शर्मा पर पूरा भरोसा है कि इस पीड़ित परिवार को मुआवजा मिलेगा और साथ ही इस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर बुलडोजर चलाया जाएगा। आरोपी अमीन कागजी (कांग्रेस विधायक) का कार्यकर्ता है और वह उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

    नाहरगढ़ में तनाव

    घटना के बाद नाहरगढ़ में अफरातफरी का माहौल मच गया था। आसपास खड़े लोग घायलों की मदद के लिए दौड़ पड़े, जबकि आपातकालीन सेवाओं को बुलाया गया। घटना के बाद गुस्साए लोग विरोध में सड़कों पर उतर आए। भीड़ ने सड़क जाम कर दी और टायरों में आग लगा दी।

    बता दें कि बीती रात नाहरगढ़ में जैसे ही वाहन एमआई रोड से संकरी गलियों में पहुंचा, नशे में धुत्त चालक ने रास्ते में कई लोगों को कुचल दिया और वहां खड़े वाहनों को उड़ा दिया।  

    यह भी पढ़ें- जयपुर में तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को रौंदा, दो की मौत और 8 घायल; नशे में धुत्त था ड्राइवर