जयपुर एयरपोर्ट पर दो हफ्ते से खड़ा अमेरिकी खराब विमान, ठीक करने में US Airforce नाकाम; भारतीय वायुसेना ने कर दिया कमाल
जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पिछले दो सप्ताह से खड़े अमेरिकी विमान सी-17 ग्लोबमास्टर को भारतीय वायुसेना की टीम ने सफलतापूर्वक ठीक कर दिया। विमान के लैंडिंग व्हील में तकनीकी खराबी आई थी जिसके कारण वह रुका हुआ था। अमेरिकी वायुसेना की टीम के प्रयासों के बाद भारतीय वायुसेना ने तकनीकी सहायता प्रदान की और विमान को ठीक किया। अब सी-17 ग्लोबमास्टर अमेरिका के लिए उड़ान भरने के लिए तैयारहै।

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पिछले दो सप्ताह से खड़े अमेरिकी विमान सी-17 ग्लोबमास्टर को भारतीय वायुसेना की टीम ने शनिवार को सफलतापूर्वक ठीक कर दिया। इस विमान के लैंडिंग व्हील में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके कारण यह पार्किंग क्षेत्र में रुका हुआ था।
अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस की हालिया यात्रा के बाद उनके सुरक्षा उपकरणों को लाने के लिए यह विमान जयपुर आया था। सुरक्षा उपकरण लोड करने के बाद विमान टेक ऑफ नहीं कर सका।
अमेरिकी वायुसेना की मदद करने सामने आया भारतीय एअरफोर्स
अमेरिकी वायुसेना की टीम ने दो सप्ताह तक इस समस्या को हल करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाई। अंतत: भारतीय वायुसेना की तकनीकी टीम ने शनिवार को विमान को ठीक किया। अब यह विमान रविवार तक जयपुर से अमेरिका के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।