Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयपुर एयरपोर्ट पर दो हफ्ते से खड़ा अमेरिकी खराब विमान, ठीक करने में US Airforce नाकाम; भारतीय वायुसेना ने कर दिया कमाल

    Updated: Sun, 18 May 2025 02:00 AM (IST)

    जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पिछले दो सप्ताह से खड़े अमेरिकी विमान सी-17 ग्लोबमास्टर को भारतीय वायुसेना की टीम ने सफलतापूर्वक ठीक कर दिया। विमान के लैंडिंग व्हील में तकनीकी खराबी आई थी जिसके कारण वह रुका हुआ था। अमेरिकी वायुसेना की टीम के प्रयासों के बाद भारतीय वायुसेना ने तकनीकी सहायता प्रदान की और विमान को ठीक किया। अब सी-17 ग्लोबमास्टर अमेरिका के लिए उड़ान भरने के लिए तैयारहै।

    Hero Image
    सुरक्षा उपकरण लोड करने के बाद विमान टेक ऑफ नहीं कर सका।

    जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पिछले दो सप्ताह से खड़े अमेरिकी विमान सी-17 ग्लोबमास्टर को भारतीय वायुसेना की टीम ने शनिवार को सफलतापूर्वक ठीक कर दिया। इस विमान के लैंडिंग व्हील में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके कारण यह पार्किंग क्षेत्र में रुका हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस की हालिया यात्रा के बाद उनके सुरक्षा उपकरणों को लाने के लिए यह विमान जयपुर आया था। सुरक्षा उपकरण लोड करने के बाद विमान टेक ऑफ नहीं कर सका।

    अमेरिकी वायुसेना की मदद करने सामने आया भारतीय एअरफोर्स

    अमेरिकी वायुसेना की टीम ने दो सप्ताह तक इस समस्या को हल करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाई। अंतत: भारतीय वायुसेना की तकनीकी टीम ने शनिवार को विमान को ठीक किया। अब यह विमान रविवार तक जयपुर से अमेरिका के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार है।

    यह भी पढ़ें: 'भारत के पास ताकत, सबक सिखाना आता है'; भारत-पाक तनाव के बीच बोले मोहन भागवत