Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारत के पास ताकत, सबक सिखाना आता है'; भारत-पाक तनाव के बीच बोले मोहन भागवत

    Updated: Sat, 17 May 2025 06:51 PM (IST)

    जयपुर में एक कार्यक्रम में बोलते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि भारत हर क्षेत्र में प्रगति करेगा। उन्होंने कहा कि भारत किसी से शत्रुता नहीं चाहता लेकिन अगर कोई दुस्साहस करता है तो भारत उसे सबक सिखाने की ताकत रखता है। भागवत ने भारत की ताकत और दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने की बात कही।

    Hero Image
    मोहन भागवत राजस्थान के जयपुर में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे (फोटो: पीटीआई)

    जागरण संवाददाता, जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक मोहन भागवत ने जयपुर में कहा कि भारत किसी से शत्रुता नहीं रखता, लेकिन यदि कोई दुस्साहस करेगा तो उसे सबक सिखाने से पीछे नहीं हटता।

    उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा अन्य देशों की मदद की है, भले ही कुछ देश विपरीत धाराओं में बहते हों। भागवत ने कहा कि विश्व में प्रेम और मंगल की भाषा तब ही सुनी जाती है जब आपके पास शक्ति हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविनाथ आश्रम पहुंचे थे भागवत

    उन्होंने यह भी कहा कि भारत की भूमिका एक बड़े भाई की है और यह विश्व में शांति और सौहार्द के लिए कार्यरत है। भागवत ने रविनाथ आश्रम में रविनाथ महाराज की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार साझा किए।

    उन्होंने भारत की त्याग की परंपरा का उल्लेख करते कहा कि भगवान श्री राम से लेकर भामाशाह तक को हम मानते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि विश्व को धर्म सिखाना भारत का कर्तव्य है, लेकिन इसके लिए शक्ति की आवश्यकता है। इस अवसर पर आयोजकों ने भागवत का सम्मान भी किया।

    यह भी पढ़ें: सर संघ चालक मोहन भागवत ने लगाई शाखा, हिंदू समाज से किया एकजुट रहने का आह्वान