Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus: इटली के पर्यटक की पत्नी भी निकली कोरोना पॉजिटिव, एयरपोर्ट पर स्‍क्रीनिंग सख्‍त

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Wed, 04 Mar 2020 11:54 AM (IST)

    Corona Virus India जयपुर में इटली से आये पर्यटक के बाद अब उसकी पत्‍नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गयी है जिसे देखते हुए सरकार ने एयरपोर्ट पर स्‍क्रीनिंग और सख्‍त कर दी है।

    Coronavirus: इटली के पर्यटक की पत्नी भी निकली कोरोना पॉजिटिव, एयरपोर्ट पर स्‍क्रीनिंग सख्‍त

    जयपुर, जेएनएन। राजस्थान की राजधानी जयपुर में इटली के पर्यटक के बाद अब उसकी पत्नी की कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इन्हें मिलाकर जयपुर में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए है। इन दोनों को सवाई मानसिंह अस्पताल के आईसीयू आइसोलोशन वार्ड में रखा गया है। जयपुर में सोमवार को इटली के एक पर्यटक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। मंगलवार रात उसकी पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। अब उसका एक एक सैम्पल जांच के लिए पूना भेजा गया है ताकि स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने मंगलवार को एसएमएस हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर्स की आपात बैठक बुलाई। केंद्रीय कैबिनेट सचिव ने राज्य सरकार को दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश जारी कर दिए। सरकार की ओर से सवाई मानसिंह अस्पताल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके तहत अब स्वास्थ्यकर्मी एसएमएस हॉस्पिटल की 3 किलोमीटर की परिधि के दायरे में आने वाले घरों का सर्वे करेंगे और घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण करेंगे।

    केंद्र सरकार ने हर जिला स्तर पर रेपिड रेस्पांस टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं।  इसमें जिला कलक्टर को नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश हैं।  केंद्र सरकार के आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने प्रत्येक जिले में रेपिड रेस्पांस टीम गठित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस बीच कुछ संदिग्ध मरीजों को राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के अस्पताल में भी शिफ्ट किया गया है। सरकार ने एयरपोर्ट पर भी स्क्रीनिंग सख्त कर दी है। 

    गौरतलब है कि हिमाचल के बिलासपुर में भी मंगलवार को कोरोना वायरस का एक संदिग्ध जांच के लिए आइजीएमसी शिमला भेजा गया है। बिलासपुर का रहने वाला ये संदिग्ध 29 फरवरी को ही दक्षिण कोरिया से लौटा था। मंगलवार देर शाम उसे वहां के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। 

    Corona Viruus: राहत भरी खबर, चीन से लौटे इन लोगों में नहीं पाया गया कोरोना वायरस