Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus: राहत भरी खबर, चीन से लौटे इन लोगों में नहीं पाया गया कोरोना वायरस

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Wed, 04 Mar 2020 09:23 AM (IST)

    Coronavirus मंडी में चीन से लौटकर आये 13 लाेगों की जांच और इंक्यूबेशन की अवधि पूरी हो चुकी है राहत की खबर है कि इनमें से किसी भी व्‍यक्ति में कोरोना वायरस नहीं पाया गया।

    Coronavirus: राहत भरी खबर, चीन से लौटे इन लोगों में नहीं पाया गया कोरोना वायरस

    मंडी, जेएनएन। चीन से लौटे 13 लोगों में कोरोना वायरस नहीं पाया गया है। इनकी जांच और इंक्यूबेशन की अवधि पूरी हो चुकी है और ये पूरी तरह से स्वस्थ हैं। यह जानकारी उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने दी। उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाह से बचने की सलाह दी है। उन्होंने लोगों से संक्रमण से घबराने की बजाय एहतियात बरतने और सतर्कता से काम लेने का आग्रह किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडी जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का कोई मामला नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस के लक्षणों को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी लेने अथवा ऐसे किसी मामले की जानकारी देने के लिए जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के दूरभाष नंबर 01905.226201, 202, 203, 204 अथवा स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नम्बर 104 पर फोन कर सकते हैं। ये नंबर चौबीसों घंटे क्रियाशील हैं।

    उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना वायरस से बचाव व सुरक्षा के लिए जागरूक करने को जिला की सभी पंचायतों में जागरूकता पंफलेट बांटे जा रहे हैं। इसके अलावा स्कूली बच्चों के जरिए बचाव को लेकर जागरूकता संदेश घर-घर पहुंचाने पर जोर दिया जा रहा है। स्कूलों में प्रार्थना सभाओं में बच्चों को इसे लेकर शिक्षित किया जा रहा है। 

    ये हैं कोरोना वायरस के लक्षण

    कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण लगातार नाक बहना, सिर में तेज दर्द, बुखार, खांसी, जुकाम व गले में खराश तथा सांस लेने में दिक्कत, अधिक थकान व उल्टी महसूस होना आदि हैं।

     क्या करें

    खांसते व छींकते समय मुंह व नाक को रूमाल से ढकें, अपने हाथ साबुन अथवा अल्कोहलयुक्त हैंडरब से अच्छी तरह धोएं और अधिक मात्रा में तरल व पौष्टिक आहार लें। लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टरी सलाह लें।

    क्या न करें

    मीट खाने से बचें व कच्चा या अधपका मांस बिल्कुल न खाएं। जानवरों के संपर्क में कम आएं। डॉक्टरी सलाह के बिना दवाई न खाएं। 

    नेपालियों व बाहर से आए हर व्यक्ति की होगी जांच

    कोरोना वायरस के डर के चलते नेपाली मूल के लोगों के साथ-साथ अब बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की जांच स्वास्थ्य विभाग करेगा। जिला में भी नेपाल से आने वाले लोगों की पहचान के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बागवानों, ठेकेदारों, व्यापारियों और होटलियर्स को तुरंत सूचना देने के लिए कहा है। मंगलवार को भी सचिव के साथ हुए वीडियो कांफ्र्रेंसग में भी बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखने को कहा गया है।

    नेपाल में कोरोना वायरस का मामला सामने आने के बाद अब जिला मंडी में नेपाली मजदूरों की जानकारी तुरंत विभाग को देने के लिए सहयोग मांगा है। आगामी दिनों में सेब की प्रूनिंग सहित अन्य काम शुरू होंगे। इसके लिए लेवर अधिकतर नेपाली मजूदर ही होते हैं। विभाग ने व्यापारियों, बागवानों और ठेकेदारों से इसकी जानकारी देने को कहा है।

    जिला मंडी में विभाग ने बाकायदा एक आइसोलेशन रूम बनाया है। साथ ही दवाएं और एबुलेंस भी तैयार रखी है। अगर बाहर से आया कोई भी व्यक्ति होटल आदि में रूकता है तो उसकी सूचना भी जिला अस्पताल या आसपास के सीएचसी पीएचसी आदि में देने को कहा गया है। सीएमओ मंडी डॉ. जीवानंद चौहान ने कहा कि नेपाल से आने वाले लोगों की जांच के लिए विभाग सतर्क है। 

    Corona virus: हिमाचल में भी कोरोना वायरस का संदिग्ध, पुष्टि का इंतजार