Coronavirus: हिमाचल में भी कोरोना वायरस का संदिग्ध, पुष्टि का इंतजार
Coronavirus हिमाचल के बिलासपुर में भी कोरोना वायरस का संदिग्ध मिला है इस मामले में जांच के बाद ही पुष्टि हो पाएगी।
शिमला, एएनआइ। हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि कोरोना वायरस का एक का एक संदिग्ध मामला हमारे संज्ञान में भी आया है। हालांकि निष्कर्ष पर पहुंचना अभी सही नहीं है। पहले परीक्षण किया जाएगा, जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। ये व्यक्ति हिमाचल के बिलासपुर का रहने वाला है।
गौरतलब है कि मंगलवार को बिलासपुर में मिले कोरोना वायरस के संदिग्ध को जांच के लिए आइजीएमसी शिमला लाया गया था। संदिग्ध के वहां पहुंचते ही पूरे अस्पताल में हडकंप मच गया था। बिलासपुर का रहने वाला ये व्यक्ति अभी हाल ही में 29 फरवरी को दक्षिण् कोरिया से लौटा था। उसे विशेष एंबुलेंस के जरिये बिलासपुर से आइजीएमसी शिमला पहुंचाया गया था। इसके बाद देर शाम उसे आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया था।
अस्पताल में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ का एक दल इस मरीज की निगरानी कर रहा है। कोरोना वायरस के संदिग्ध के अस्पताल में पहुंचते ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिये गये हैं। छाती में संक्रमण ओर स्वाइन फ्लू से ग्रसित मरीजों को ई ब्लॉक से डी ब्लॉक स्थानांतरित कर दिया गया है। रात के समय अस्पताल में मौजूद सिक्योरिटी पैरामेडिकल स्टाफ ने भी विशेष मास्क पहने हुए थे। आइसोलेशन विभाग को स्टरलाइज करवाने के बाद ही रोगी को सामान उपलब्ध करवाया गया है।
मरीजों के लिए लिए तैयार किया गया 14 बेड वाला आइसोलेशन वार्ड
अस्पतला के स्टाफ को अस्पतला प्रशासन ने कोरोनो संबंधी 10 दिन का विशेष प्रशिक्षण दिया है और इससे संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध करवायी है। उन्हें विशेष तरह के सेनिटाइजर, व एन- 95 मास्क भी उपलब्ध करवाये गये हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।