Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Udaipur News: नाथद्वारा से दर्शन कर लौट रहे परिवार के तीन सदस्यों की सड़क हादसे में मौत

    By Jagran NewsEdited By: Sachin Kumar Mishra
    Updated: Sun, 16 Oct 2022 06:33 PM (IST)

    Udaipur News उदयपुर-अहमदाबाद हाइवे पर पिकअप और कार की भिड़ंत में परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। ये लोग कार से नाथद्वारा में श्रीनाथजी के दर्शन के बाद गुजरात लौट रहे थे। कार में सवार दो अन्य को भी चोटें आई हैं।

    Hero Image
    नाथद्वारा से दर्शन कर लौट रहे परिवार के तीन सदस्यों की सड़क हादसे में मौत। फाइल फोटो

    उदयपुर, संवाद सूत्र। Udaipur News: राजस्थान में उदयपुर (Udaipur) जिले में परसाद के निकट उदयपुर-अहमदाबाद हाइवे पर पिकअप और कार की भिड़ंत में एक गुजराती परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। ये लोग कार से नाथद्वारा में श्रीनाथजी के दर्शन के बाद गुजरात लौट रहे थे। कार में सवार दो अन्य को भी चोटें आई हैं और उनको उदयपुर के एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में दो लोग हुए घायल

    कार में एक ही परिवार के पांच लोग नाथद्वारा में श्रीनाथजी दर्शन के बाद गुजरात लौट रहे थे। परसाद गांव के समीप बारां के भागला घाट पर पिकअप और कार की भिड़ंत के चलते उक्त हादसा हुआ। मृतकों में दो महिलाएं व एक पुरुष शामिल हैं। मृतकों के शव परसाद के सामुदायिक स्वास्थ्य के मुर्दाघर में रखवाए गए हैं। दोनों वाहनों के बीच भिड़ंत इतनी तेज थी कि कार के आगे बैठे बुजुर्ग का हाथ कट गया। सिर और छाती में गंभीर चोट के चलते उसकी मौके पर मौत हो गई, वहीं कार के पिछली सीट पर बैठी उसकी पत्नी और भतीजे की पत्नी के सिर में लगी गंभीर चोट के चलते उन्होंने भी कुछ समय बाद दम तोड़ दिया।

    हादसे में इनकी हुई मौत

    परसाद थाना पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों में गुजरात के नड़ियाद जिलान्तर्गत वल्लभनगर निवासी प्रमीत (55) पुत्र नरेश पटेल, उसकी पत्नी हीरल (40) और राजुल (48) शामिल हैं, जबकि सुकेत (17)और उसका चाचा हेमेश पटेल (55) घायल हो गए। उनका उपचार एमबी अस्पताल में जारी है। पुलिस के अनुसार, पिकअप चालक ने अपना वाहन रोंग साइड से ओवरटेक किया और इसी दौरान उसकी भिड़ंत कार से हो गई। 

    जयपुर में 26 फीट ऊंची दीवार पर सोते समय गिरने से मौत

    जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार सुबह स्कूल परिसर में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शनिवार रात को वह व्यक्ति निजी स्कूल की दीवार पर सोया था। करवट बदलते समय 26 फीट ऊंची दीवार से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। नाहरगढ़ थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की। पुलिस थाना अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान सुभाष अजमेरा (40) पुत्र बनवारी लाल फतेहराम का टीबा नाहरगढ़ के रूप में हुई है। वह मजूदरी करता था। शराब पीने का आदी था। शनिवार रात को शराब के नशे में स्कूल की दीवार पर सो गया था। जहां से करवट बदलते समय नीचे गिर गया।

    शराब के नशे में दीवार पर सोते समय सिर से बल नीचे गिरा

    पिछले दो दिन से वह स्कूल में रंगाई-पुताई का काम कर रहा था। काम करने के बाद वह डेढ़ फीट चौड़ाई वाली दीवार पर सो गया, जहां से नींद में करवट लेते समय गिर गया। उसके साथ काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि वे सब शनिवार शाम को घर चले गए थे और सुभाष वहीं रह गया था। रविवार सुबह करीब आठ बजे स्कूल संचालक पहुंचा तो उसका शव लहूलुहान हालत में नीचे पड़ा हुआ था। पुलिस प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि मृतक शराब के नशे में था। रात को दीवार पर सोते समय सिर के बल नीचे गिरा। जिससे उसका हाथ टूट गया और लहूलुहान होने से उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया।

    यह भी पढ़ेंः राजस्थान में नेताओं को कार्यकर्ताओं से ज्यादा रिश्तेदारों पर भरोसा, करेंगे मतदान

    यह भी पढ़ेंः सोयाबीन की फसल को आग के हवाले और लहसुन को नदी में बहा रहे किसान