Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Congress President Election: राजस्थान में नेताओं को कार्यकर्ताओं से ज्यादा रिश्तेदारों पर भरोसा, करेंगे मतदान

    By Jagran NewsEdited By: Sachin Kumar Mishra
    Updated: Sun, 16 Oct 2022 05:38 PM (IST)

    Congress President Election कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर हो रहे चुनाव में सोमवार को मतदान होगा। वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुकाबला होगा। दोनों ने राजस्थान में पोलिंग एजेंट तय कर दिए हैं। चुनाव में 414 प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मतदान करेंगे।

    Hero Image
    कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में जयपुर में नेताओं के रिश्तेदार करेंगे मतदान। फाइल फोटो

    जयपुर, जागरण संवाददाता। Congress President Election: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर हो रहे चुनाव में सोमवार को मतदान होगा। वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और शशि थरूर (Shashi Tharoor) के बीच मुकाबला होगा। दोनों ने राजस्थान में पोलिंग एजेंट तय कर दिए हैं। जयपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सुबह दस से शाम चार बजे तक मतदान होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    425 प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य करेंगे मतदान

    अध्यक्ष के चुनाव में 414 प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मतदान करेंगे। हालांकि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों के चयन को लेकर सवाल उठने लगे हैं। उदयपुर में हुए कांग्रेस के चिंतन शिविर में रिश्तेदारों को पद नहीं देने का निर्णय हुआ था, लेकिन पीसीसी सदस्यों के चयन में जमकर भाई-भतीजावाद चला है। नेताओं ने कार्यकर्ताओं के बजाय अपने रिश्तेदारों पर ज्यादा भरोसा जताया है। रिश्तेदारों को पीसीसी सदस्य बनवाया गया है।

    पीसीसी सदस्यों की सूची में शामिल हैं इनके नाम

    मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत का नाम पीसीसी सदस्यों की सूची में शामिल हैं। गुजरात के प्रभारी रघु शर्मा ने अपने बेटे सागर शर्मा, गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव ने अपने बेटे मधुर यादव, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने अपने भाई की पत्नी रेखा कटारिया, कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारी लाल मीणा ने पत्नी सविता, उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने पत्नी सुनीता, दिग्गज नेता नारायण सिंह ने बेटे वीरेंद्र, पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास ने भाई गोपेश, हरगोविंद ने पुत्री सरिता, पूर्वमंत्री दीपेंद्र सिंह शेखावत ने बेटे बालेंदु, विधायक दिव्या मदेरणा ने मां लीला, पूर्व सांसद बद्री जाखड़ ने पुत्री मुन्नी देवी को पीसीसी सदस्य बनवाया है। इनके अतिरिक्त कई पीसीसी सदस्यों के नाम वरिष्ठ नेताओं की रिश्तेदारी या सिफारिश के कारण सूची में शामिल किए गए हैं।

    इन्हें बनाया पोलिंग एजेंट

    खडगे के पोलिंग एजेंट पूर्व मंत्री नसीम अख्तर,राम सिंह कस्वां, ललित तूनवाल मुमताज मसीह बनाए गए हैं। वहीं, शशि थरूर के पोलिंग एजेंट के लिए रामेश्वर विजय, अविनाश थानवी, दीपक चौधरी, आदित्यनाथ, अमन जैन और अशोक कुमार के नाम तय हुए हैं। मतदान करवाने के लिए चुनाव अधिकारी लोकेश जिंदल, शारिक अहमद और दिग्विजय सिंह दो दिन पहले ही जयपुर पहुंच गए हैं।

    यह भी पढ़ेंः खर्च नहीं निकलने से परेशान किसान सोयाबीन की फसल को कर रहे आग के हवाले

    यह भी पढ़ेंः कोरोना से अनाथ बच्चों को दो सप्ताह में मुआवजा दे राजस्थान सरकारः सुप्रीम कोर्ट