Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kota Missing Student Found: जेईई में कम नंबर आए तो कोचिंग छात्र पहुंचा धर्मशाला, 11 दिनों की तलाश के बाद पुलिस को मिली कामयाबी

    Updated: Sat, 24 Feb 2024 09:03 PM (IST)

    देश में कोचिंग हब के रूप में प्रसिद्ध राजस्थान के कोटा से दस दिन पहले लापता हुआ छात्र हिमाचल प्रदेश के हरिद्वार में एक धर्मशाला में मिला है । उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के दुर्गापुरम पन्नीनगर निवासी 17 वर्षीय छात्र पीयूष जेईई की प्रवेश परीक्षा में कम नंबर आने पर कोटा से ट्रेन में बैठकर हरिद्वार पहुंच गया था ।

    Hero Image
    यूपी का छात्र धर्मशाला में मिला। फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, जयपुर। Kota Missing Student Found: देश में कोचिंग हब के रूप में प्रसिद्ध राजस्थान के कोटा से दस दिन पहले लापता हुआ छात्र हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में मिला है। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के दुर्गापुरम पन्नीनगर निवासी 17 वर्षीय छात्र पीयूष जेईई की प्रवेश परीक्षा में कम नंबर आने पर कोटा से ट्रेन में बैठकर धर्मशाला हुंच गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेईई में आए थे कम नंबर

    कोटा पुलिस की जांच में सामने आया कि पीयूष 13 फरवरी को जेइ्ई प्रवेश परीक्षा में कम नंबर आने पर निजी हास्टल से गायब होकर धर्मशाला पहुंच गया था। पुलिस पिछले दस दिन से पीयूष को तलाश रही थी। आखिरकार वह धर्मशाला में मिला।

    यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections: ‘यूज एंड थ्रो में विश्वास करती है गांधी फैमिली', कांग्रेस ने AAP को दी भरूच सीट तो भाजपा ने राहुल गांधी पर कसा तंज

    तनाव में था छात्र

    कोटा की जिला पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने बताया कि छात्र तनाव में है। तनाव के कारण वह धर्मशाला पहुंच गया था। सूचना मिलने पर कोटा पुलिस की टीम ने शुक्रवार देर शाम को पीयूष को हिमाचल प्रदेश पुलिस के माध्यम से दस्तयाब किया है। वहां से शनिवार को पुलिस छात्र को कोटा लेकर पहुंची है।

    पूछताछ करेगी पुलिस

    पुलिस के अनुसार पीयूष पिछले दो साल से कोटा में जेईई की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छात्र को अगले एक-दो में विश्वास में लेकर पूछताछ की जाएगी तो उसके कोटा शहर से बाहर जाने के बार में सही कारणों का खुलासा हो जाएगा। फिलहाल यही माना जा रहा है कि कम नंबर आने के कारण वह कोटा से धर्मशाला गया था।