Kota Missing Student Found: जेईई में कम नंबर आए तो कोचिंग छात्र पहुंचा धर्मशाला, 11 दिनों की तलाश के बाद पुलिस को मिली कामयाबी
देश में कोचिंग हब के रूप में प्रसिद्ध राजस्थान के कोटा से दस दिन पहले लापता हुआ छात्र हिमाचल प्रदेश के हरिद्वार में एक धर्मशाला में मिला है । उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के दुर्गापुरम पन्नीनगर निवासी 17 वर्षीय छात्र पीयूष जेईई की प्रवेश परीक्षा में कम नंबर आने पर कोटा से ट्रेन में बैठकर हरिद्वार पहुंच गया था ।

जागरण संवाददाता, जयपुर। Kota Missing Student Found: देश में कोचिंग हब के रूप में प्रसिद्ध राजस्थान के कोटा से दस दिन पहले लापता हुआ छात्र हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में मिला है। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के दुर्गापुरम पन्नीनगर निवासी 17 वर्षीय छात्र पीयूष जेईई की प्रवेश परीक्षा में कम नंबर आने पर कोटा से ट्रेन में बैठकर धर्मशाला हुंच गया था।
जेईई में आए थे कम नंबर
कोटा पुलिस की जांच में सामने आया कि पीयूष 13 फरवरी को जेइ्ई प्रवेश परीक्षा में कम नंबर आने पर निजी हास्टल से गायब होकर धर्मशाला पहुंच गया था। पुलिस पिछले दस दिन से पीयूष को तलाश रही थी। आखिरकार वह धर्मशाला में मिला।
तनाव में था छात्र
कोटा की जिला पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने बताया कि छात्र तनाव में है। तनाव के कारण वह धर्मशाला पहुंच गया था। सूचना मिलने पर कोटा पुलिस की टीम ने शुक्रवार देर शाम को पीयूष को हिमाचल प्रदेश पुलिस के माध्यम से दस्तयाब किया है। वहां से शनिवार को पुलिस छात्र को कोटा लेकर पहुंची है।
पूछताछ करेगी पुलिस
पुलिस के अनुसार पीयूष पिछले दो साल से कोटा में जेईई की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छात्र को अगले एक-दो में विश्वास में लेकर पूछताछ की जाएगी तो उसके कोटा शहर से बाहर जाने के बार में सही कारणों का खुलासा हो जाएगा। फिलहाल यही माना जा रहा है कि कम नंबर आने के कारण वह कोटा से धर्मशाला गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।