Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट के विमान को आपातकालीन स्थिति में उतारा

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jul 2022 04:34 PM (IST)

    Rajasthan जयपुर हवाई अड्डे पर स्पाइसजेट के एक विमान को आपातकालीन स्थिति में उतारा गया। यह विमान कोलकता से जबलुपुर जा रहा था। विमान के हाइड्रोलिक सिस्टम में गड़बड़ी का पता चलने के बाद पायलट ने जयपुर में उतारने को लेकर यहां के एयर ट्रेफिक कंट्रोल से बात की।

    Hero Image
    जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट के विमान को आपातकालीन स्थिति में उतारा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जयपुर। Rajasthan: राजस्थान के जयपुर हवाई अड्डे पर बृहस्पतिवार को स्पाइसजेट (SpiceJet) के एक विमान को आपातकालीन स्थिति में उतारा गया। यह विमान कोलकाता से जबलुपुर जा रहा था। विमान के हाइड्रोलिक सिस्टम में गड़बड़ी का पता चलने के बाद पायलट ने जयपुर में उतारने को लेकर यहां के एयर ट्रेफिक कंट्रोल से बात की। पायलट ने बताया कि वह विमान को आपातकालीन स्थिति में उतारना चाहता है। विमानमें करीब 25 यात्री सवार थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता से जबलपुर के लिए भरी थी उड़ान

    जयपुर हवाई अड्डा (Jaipur Airport) प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या एसजी-3002 ने कोलकाता (Kolkata) से सुबह करीब सवा छह बजे जबलपुर (Jabalpur) के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन जबलपुर पहुंचने से पहले विमान में हाइड्रोलिक सिस्टम में गड़बड़ी हो गई। पायलट ने तकनीकी खराबी को दूर करवाने के लिए जयपुर हवाई अड्डे पर विमान को उतारने का फैसला किया। यात्रियों को दूसरे विमान से जबलपुर भेजा गया। उल्लेखनीय है कि पिछले एक महीने में स्पाइसजेट के नौ विमानों में तकनीकी खराबी आ चुकी है।

    नागरिक उड्डयन महानिदेशक (DGCA) ने गत दिनों यात्री विमान कंपनी स्पाइसजेट को अपनी सेवाएं 50 प्रतिशत तक कम करने का आदेश दिया था। विमान सेवाएं आधी करने का फैसला आठ सप्ताह तक लागू रहेगा। इन आठ सप्ताह में डीजीसीए विमान कंपनी की सेवाओं की गहन निगरानी करेगा। डीजीसीए ने यह आदेश हाल के दिनों में कंपनी के विमानों में उ़़डान के दौरान आई गड़बड़ियों के बाद दिया है, लेकिन स्पाइसजेट ने अपनी वर्तमान सेवाओं की संख्या में कटौती करने से इन्कार किया। कहा कि कंपनी पहले से ही कम मार्गों पर सेवाएं दे रही है। इसलिए अब विमान सेवाओं की संख्या और कम नहीं की जा सकती। बीती 11 मार्च को डीजीसीए ने स्पाइसजेट के लिए 4,192 साप्ताहिक घरेलू उड़ानें स्वीकृत की थीं। सीमित सेवाओं का यह दौर 29 अक्टूबर को पूरा होगा।