नमाज के दौरान निकासे निकाले जाने को लेकर भिड़े दो समुदाय, धारा 144 लगाई गई
राजस्थान में सवाईमाधोपुर जिले के खंडार थाना इलाके में गुरुवार सुबह दो समुदायों में कहासुनी के बाद तनाव उत्पन्न हो गया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर ...और पढ़ें
जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान में सवाईमाधोपुर जिले के खंडार थाना इलाके में गुरुवार सुबह दो समुदायों में कहासुनी के बाद तनाव उत्पन्न हो गया। इस दौरान हुए उपद्रव में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। हालात को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर धारा-144 लागू कर दी गई है। पुलिस-प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है।
जानकारी के अनुसार खंडार थाना इलाके के छाण कस्बे में सुबह नमाज के दौरान बैंड बाजे के साथ एक दूल्हे की निकासी निकाली जा रही थी। इस पर एक पक्ष के कुछ लोगों को यह बात नागवार गुजरी। इस मसले को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षो में जमकर झगड़ा हो गया। झगड़े में आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
सूचना पर पहले स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, बाद में हालात को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया और हालात को काबू में किया गया। एहतियात के तौर पर क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नजर रखे हुए है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।