Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Udaipur: सांवलिया सेठ का खुला भंडार, साढ़े सात करोड़ से अधिक की राशि निकली; गिनती जारी

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sun, 17 Sep 2023 04:00 AM (IST)

    राजस्थान के प्रख्यात कृष्ण धाम सांवरिया सेठ के भंडारे में निकली राशि की गिनती जारी है। शनिवार शाम तक साढ़े सात करोड़ रुपये की गिनती की जा चुकी है। नोटों की गिनती के साथ सोने-चांदी का वजन करना बाकी है। मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर के अनुसार दो दौर में हुई गिनती में अबतक सात करोड़ 48 लाख 9 हजार की चढ़ावा राशि प्राप्त हो चुकी है।

    Hero Image
    दक्षिणी राजस्थान के प्रख्यात कृष्ण धाम सांवरिया सेठ (जागरण फोटो)

    उदयपुर, राज्य ब्यूरो। दक्षिणी राजस्थान के प्रख्यात कृष्ण धाम सांवरिया सेठ के भंडारे में निकली राशि की गिनती जारी है। शनिवार देर शाम साढ़े सात करोड़ रुपये की गिनती की जा चुकी है। नोटों की गिनती के साथ सोने-चांदी का वजन और ऑनलाइन चढ़ावा राशि की गणना अभी बाकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: सरकारी स्कूल में निर्माणाधीन कमरे की धंसी छत, मरम्मत कर रहे 1 मजदूर की मौके पर मौत; 3 घायल

    अभी पूरी नहीं हुई राशि की गणना

    इस बार अनुमान लगाया जा रहा है कि दान में मिली धनराशि का ग्राफ 12 करोड़ रुपये से पार हो जाएगा। मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर के अनुसार, दो दौर में हुई गिनती में अबतक सात करोड़ 48 लाख 9 हजार की चढ़ावा राशि प्राप्त हो चुकी है। अभी भी बड़ी मात्रा में नोटों के बोरे भरे हुए हैं। इनकी गिनती के साथ मंदिर मंडल के भेंट कक्ष में नकद और भेंट के रूप में मिली राशि की गणना का काम भी होना है।

    वहीं, भंडार और भेंट कक्ष में मिले सोने-चांदी का वजन करना भी शेष है। इस बार सावन मास के साथ जलझुलनी एकादशी पर भी लाखों लोग भगवान के दर्शन करने आए थे। ऐसे में चढ़ावा राशि 12 करोड़ रुपये पार होने की उम्मीद जताई जा रही है।

    यह भी पढ़ें: राजस्थान में पेट्रोल पंपों की हड़ताल स्थगित, जानिए कितने दिनों तक मिलेगी राहत

    कौन-कौन रहे मौजूद?

    राशि गणना के दौरान सांवरिया जी मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, अशोक कुमार शर्मा, भैरूलाल सोनी, प्रशासनिक अधिकारी टेलर, सदस्य श्रीलाल पाटीदार, ममतेश शर्मा आदि मौजूद थे।