Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: राजस्थान में पेट्रोल पंपों की हड़ताल स्थगित, जानिए कितने दिनों तक मिलेगी राहत

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Sat, 16 Sep 2023 07:17 AM (IST)

    Rajasthan जयपुर राजस्थान में पेट्रोलिय डीलर्स एसोसिएशन ने पेट्रोल पंपों की हड़ताल दस दिन के लिए स्थगित कर दी है। सरकार पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की मांगों पर विचार करने के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाएगी। शुक्रवार दोपहर में एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ खाद्ध मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की बैठक हुई। कोटाअलवर व जोधपुर जिलों के पेट्रोल पंप संचालक हड़ताल में शामिल नहीं हुए थे।

    Hero Image
    Rajasthan: राजस्थान में पेट्रोल पंपों की हड़ताल स्थगित, जानिए कितने दिनों तक मिलेगी राहत

    जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान में पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने पेट्रोल पंपों की हड़ताल दस दिन के लिए स्थगित कर दी है। सरकार पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की मांगों पर विचार करने के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाएगी। यह कमेटी दस दिन में रिपोर्ट देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 दिनों तक हड़ताल स्थगित

    प्रदेश में पेट्रोल व डीजल पर वैट कम करने की मांग को लेकर पेट्रोल पंप संचालकों ने पहले दो दिन सुबह छह से शाम छह बजे तक पंप बंद रखे। शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ की थी। शुक्रवार दोपहर में एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ खाद्ध मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की बैठक हुई।

    इस बैठक में खाचरियावास ने एसािसिएशन की मांगों का ध्यान करवाने के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर दस दिन में रिपोर्ट मंगवाने का आश्वासन दिया। इस पर एसोसिएशन ने दस दिन के लिए हड़ताल स्थगित कर दी है। उधर शुक्रवार सुबह हड़ताल प्रारंभ होने के बाद कंपनियों के पेट्रोल पंप खेल थे,जिन पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। कोटा,अलवर व जोधपुर जिलों के पेट्रोल पंप संचालक हड़ताल में शामिल नहीं हुए थे।