Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bharat Jodo Yatra: सचिन पायलट बोले, 'भारत जोड़ो यात्रा' से कांग्रेस को मिलेगा लाभ

    By AgencyEdited By: Sachin Kumar Mishra
    Updated: Tue, 15 Nov 2022 06:01 PM (IST)

    Bharat Jodo Yatra राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा एक ऐतिहासिक आंदोलन है जिसका लाभ आने वाले दिनों में कांग्रेस को मिलेगा। दिसंबर के पहले सप्ताह में भारत जोड़ो झालावाड़ से राजस्थान में प्रवेश करेगी।

    Hero Image
    सचिन पायलट बोले, 'भारत जोड़ो यात्रा' से कांग्रेस को मिलेगा लाभा। फाइल फोटो

    जयपुर, एजेंसी। Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने मंगलवार को कहा कि 'भारत जोड़ो यात्रा' एक ऐतिहासिक आंदोलन है, जिसका लाभ आने वाले दिनों में कांग्रेस को मिलेगा। दिसंबर के पहले सप्ताह में भारत जोड़ो यात्रा लावाड़ से राजस्थान में प्रवेश करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत जोड़ो यात्रा को भारी समर्थन मिलने से भाजपा परेशान

    प्रेट्र के मुताबिक, राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने टोंक में अपने दौरे के दौरान संवाददाताओं से कहा कि भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) ऐतिहासिक और बहुत सफल है। राहुल गांधी लोगों पर प्रभाव छोड़ रहे हैं। न केवल कांग्रेस समर्थक बल्कि आम लोग भी यात्रा को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि इस यात्रा से आने वाले दिनों में निश्चित तौर पर कांग्रेस को फायदा होगा। यात्रा के दौरान राहुल गांधी द्वारा उठाए जा रहे मुद्दे प्रासंगिक हैं। भारत जोड़ो यात्रा को भारी समर्थन मिलने से भाजपा परेशान है। सचिन पायलट ने कहा कि यात्रा का राजस्थान में भी स्वागत होगा।

    ओबीसी आरक्षण पर कही ये बात

    राजस्थान में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए आरक्षण में विसंगतियों के बारे में सचिन पायलट ने कहा कि मुझे लगता है कि संविधान में जो भी प्रावधान हैं, इसे करें। ओबीसी आरक्षण संघर्ष समिति की मांग है कि राजस्थान सरकार पूर्व सैनिकों को आरक्षण को लेकर 2018 में जारी सर्कुलर में संशोधन करे। समिति ने कहा कि कई भर्तियों में सामान्य ओबीसी उम्मीदवारों को आरक्षण का लाभ नहीं मिला, क्योंकि ओबीसी कोटे पर पूर्व सैनिकों का कब्जा था। पायलट ने कहा कि सरकार को लोगों की मांगों को सुनना चाहिए और आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि जो लोग लाभ से वंचित हैं, उन्हें लाभ मिल सके।

    युवाओं की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास हो

    सचिन पायलट ने कहा कि मैं हमेशा कहता हूं कि हमें युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए, खासकर उनके जो हमारे पढ़े-लिखे भाई-बहन हैं। राजस्थान के युवाओं की उम्मीदों पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए।

    यह भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सतीश पूनिया को बताया 'उगता सूरज', अटकलें तेज

    comedy show banner
    comedy show banner