राजस्थान कांग्रेस में पोस्टर को लेकर दरार, बैनर पर नहीं लगी थी पायलट की तस्वीर; समर्थकों ने किया हंगामा
राजस्थान में कांग्रेस की बैठक में लगे पोस्टर पर सचिन पायलट की फोटो ना होने से नेताओं में विवाद देखने को मिला। इस बैठक से पहले पायलट समर्थक पदाधिकारियों ने पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का फोटो लगाए जाने और सचिन का फोटो नहीं लगाए जाने पर नाराजगी जताई। विवाद बढ़ता देख प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने नेताओं को समझाया।
जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान की भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलन करने और पार्टी को निचले स्तर तक सक्रिय करने को लेकर सोमवार को शुरू हुई प्रदेश कांग्रेस कमेटी की दो दिवसीय बैठक के पहले ही दिन राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट का फोटो पोस्टर में नहीं लगाने को लेकर विवाद हो गया। पायलट समर्थक पदाधिकारियों ने पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का फोटो लगाए जाने और सचिन का फोटो नहीं लगाए जाने पर नाराजगी जताई।
हंगामा इतना बढ़ा कि प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को विवाद शांत करने के लिए कहना पड़ा कि आप लोग भाजपा का काम मत कीजिए। हम पायलट के विरोधी नहीं हैं। पार्टी नेतृत्व की ओर से तय प्रोटोकाल के आधार पर ही बैनर में फोटो लगाए गए हैं। इस पर पायलट समर्थक प्रदेश सचिव विभा माथुर और भरत मेघवाल ने कहा कि पदाधिकारियों के फोटो लगाए जाने का प्रोटोकाल है तो गहलोत का फोटो क्यों लगाया गया? गहलोत अभी किसी पद पर नहीं हैं।
इस पर डोटासरा ने कहा कि पायलट राष्ट्रीय महासचिव हैं। वे प्रदेश कांग्रेस को निर्देश देने वाले पद पर हैं। हम उनके विरोधी नहीं हैं। आप इस तरह की बातें कर भाजपा का काम आसान मत कीजिए। भाजपा तो चाहती ही है कि कांग्रेस नेताओं में विवाद होता रहे। बैठक में केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ बुधवार को जयपुर में शहीद स्मारक से राजभवन तक मार्च करने और जिलों व ब्लाक स्तर पर प्रेस कान्फ्रेंस करने का फैसला किया गया।
इस बहस के बाद गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि यह हमारा अंदरूनी मामला है, उनको (विभा माथुर) जो कहना था उन्होंने कह दिया हमको जो सुनना था हमने भी सुन लिया। उनकी भावनाएं थी उन्होंने कह दी।
जानिए मामला
दरअसल, राजस्थान कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस कमेटी पदाधिकारियों की बैठक जयपुर में हो रही थी। इस दौरान एक पोस्टर भी कार्यालय में लगाया गया था, जिसमें सचिन पायलट की तस्वीर नदारद थी। इस वजह से विभा माथुर ने इस पोस्टर पर एतराज जताया। इस दौरान ही पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा से उनकी तीखी बहस हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।