Jaipur News: दोस्त बने दुश्मन, पार्टी के बहाने घर से ले जाकर युवक को जिंदा जलाया; जांच में जुटी पुलिस
राजस्थान की राजधानी जयपुर में दो मित्रों ने एक युवक को जिंदा जला दिया। गंभीर रूप से झुलसे युवक को सवाई मानसिंह अस्तपाल में भर्ती करवाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोप है मित्र युवक को पार्टी करने के बहाने घर से लेकर बाहर गए और फिर सुनसान इलाके में ले जाकर उसको जला दिया। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है।
जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में दो मित्रों ने एक युवक को जिंदा जला दिया। गंभीर रूप से झुलसे युवक को सवाई मानसिंह अस्तपाल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक के पिता ने उसके मित्रों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है।
आरोप है मित्र युवक को पार्टी करने के बहाने घर से लेकर बाहर गए और फिर सुनसान इलाके में ले जाकर उसको जला दिया। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
बगरू थाना अधिकारी मोतीलाल शर्मा ने बताया कि मृतक राजेश गुर्जर भरतपुर का निवासी था। वह बगरू में रहता था। शुक्रवार को उसके दो मित्र हरिमोहन और मनोज उसे घर से बाहर लेकर गए थे। झुलसे राजेश ने अपने मोबाइल फोन से एक वीडियो बनाकर पिता को भेजा था, जिसमें दोनों मित्रों पर जलाने का आरोप लगाया है।
इसमें वह यह भी बता रहा है कि पता नहीं, उसे क्यों जलाया गया। वह अपने दोस्तों के साथ बैठा था। इसी दौरान उन्होंने उस पर पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी। राजेश को जलता देखकर आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।