Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उदयपुर-ईडर हाई वे पर गिरी पहाड़ी से चट्टानें, रास्ता हुआ बाधित; वाहनों को पुराने मार्ग पर किया डायवर्ट

    By Jagran NewsEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Fri, 28 Jul 2023 11:02 PM (IST)

    उदयपुर ईडर हाईवे पर उन्दरी गांव के समीप पहाड़ी से चट्टानों के साथ भारी मात्रा में मलबा गिर गया था। जिसके चलते हाई वे बाधित हो गया। दोनों तरफ से वाहनों की कतारें लग गई। पता लगने पर वाहनों को पुराने मार्ग पर डायवर्ट किया गया। विपरजॉय तूफान के दौरान हुई बारिश के दौरान भी इस मार्ग पर बड़ी चट्टानों के गिरने से यह मार्ग बाधित हो गया था।

    Hero Image
    ईडर नेशनल हाई वे पर लगा लम्बा जाम।

    उदयपुर, राज्य ब्यूरो। उदयपुर से बाया झाड़ोल ईडर नेशनल हाई वे 58 ई पर शुक्रवार को बारिश के दौरान पहाड़ी से चट्टानें गिरने से मार्ग बाधित हो गया। इसके चलते कई घंटों तक यातायात बाधित रहा तथा जाम लग गया। उसके बाद वाहनों को पुराने मार्ग से डायवर्ट किया गया तथा चट्टानें हटाने का काम शुरू किया गया। फिलहाल यह मार्ग वाहनों के लिए नहीं खोला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों तरफ से वाहनों की लगी कतारें

    मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर, ईडर हाईवे पर उन्दरी गांव के समीप पहाड़ी से चट्टानों के साथ भारी मात्रा में मलबा गिर गया था। जिसके चलते हाई वे बाधित हो गया। दोनों तरफ से वाहनों की कतारें लग गई। पता लगने पर वाहनों को पुराने मार्ग पर डायवर्ट किया गया। जिसमें घंटों लग गए। उल्लेखनीय है कि उदयपुर से झाड़ोल वाले मार्ग पर बारिश के दौरान अकसर पहाड़ियों से चट्टानें गिरने की आशंका बनी रहती है।

    विपरजॉय तूफान के दौरान हुई बारिश के दौरान भी इस मार्ग पर बड़ी चट्टानों के गिरने से यह मार्ग बाधित हो गया था। बताया गया कि झाड़ोल के पहले चौकड़िया, उंदरी, उंडावेला तथा अन्य आधा दर्जन स्थान ऐसे हैं, जहां बारिश के दौरान पहाड़ियों से चट्टानें खिसक कर मार्ग पर आ गिरती हैं। जिसकी चेतावनी हाई वे प्रशासन ने भी मार्ग पर लिख रखी है।