Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन के लिए हवाई यात्रा से रवाना होंगे 100 वरिष्ठ नागरिक, CM गहलोत का जताया आभार

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Fri, 28 Jul 2023 04:38 PM (IST)

    देवस्थान मंत्री शकुन्तला रावत ने पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे वरिष्ठ नागरिकों से बस में पहुंचकर बातचीत की। सभी यात्रियों ने इस यात्रा के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद दिया। रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने विभाग के 593 मंदिरों के लिए 593 लाख रुपये जारी किए। इसके अलावा गोविंद देव जी मंदिर में कॉरिडोर निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति भी जारी की है।

    Hero Image
    वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 (जागरण फोटो)

    जयपुर, ऑनलाइन डेस्क। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2023 के तहत नेपाल के काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन के लिए श्री गंगानगर के 100 वरिष्ठ नागरिकों आज हवाई यात्रा से जाएंगे। देवस्थान मंत्री शकुन्तला रावत ने यात्रियों को हरी झंडी दिखाकर यात्रा के लिए दिल्ली रवाना किया। यात्री दोपहर 2 बजे दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से काठमांडू के लिए फ्लाइट से उड़ान भरेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्री रावत ने जलमहल, आमेर रोड़ स्थित बलदेव परशुराम धर्मशाला में आयोजित यात्रा शुभारंभ कार्यक्रम में कहा कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत वर्ष 2023-24 के लिए यह पहली हवाई यात्रा है।

    हवाई यात्रा के जरिए काठमांडू जाएंगे यात्री

    उन्होंने बताया कि श्री गंगानगर जिले के चयनित 100 यात्री आज दिल्ली से हवाई यात्रा के जरिये काठमांडू जाएंगे और भगवान पशुपतिनाथ के मंदिर में दर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि यह शुभ संयोग ही है कि यात्रा की शुरुआत श्रावणमास में हुई है।

    उन्होंने कहा,

    मुख्यमंत्री के विजन के अनुरूप ही वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ स्थलों के दर्शन कराने हेतु हवाई यात्रा सुविधा सफलतापूर्वक संचालित की जा रही है। इस वर्ष योजना के तहत तीर्थ स्थलों के दर्शनों हेतु 36 हजार वरिष्ठ नागरिक रेल यात्रा एवं 4000 वरिष्ठ नागरिक हवाई यात्रा करेंगे। 

    वरिष्ठ नागरिकों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

    मंत्री रावत ने पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे वरिष्ठ नागरिकों से बस में पहुंचकर बातचीत की। सभी यात्रियों ने इस यात्रा के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद देते हुए कहा,

    उनकी वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना से ही आज उनका पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन का सपना संभव हो पाया है। बहुत से यात्रियों ने कहा कि उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि वे हवाई यात्रा से तीर्थ पर जा रहे हैं।

    मंत्री रावत ने यात्रा में साथ जा रहे विभाग के कर्मचारियों को वरिष्ठ नागरिकों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने और उनके आरामदायक प्रवास की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिये। रावत ने सभी यात्रियों को यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। 

    CM गहलोत ने जारी किए 593 लाख रुपये 

    रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने विभाग के 593 मंदिरों की साज-सज्जा, रंग रोगन, भगवान की पोशाक आदि कार्यों के लिए 593 लाख रुपये की राशि जारी की है। इसके अलावा गोविंद देव जी मंदिर में कॉरिडोर निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति भी जारी की है।

    उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के अन्य प्रमुख मंदिरों (खाटूश्यामजी, कैलादेवी, बेणेश्वरधाम) में कॉरिडोर निर्माण कराया जायेगा, जिससे मंदिर मार्गों का सौन्दर्यीकरण एवं जन सुविधाओं का विस्तार होगा।

    उन्होंने कहा,

    विभाग के अधीन सभी शिव मंदिरों में श्रावण मास एवं अधिक मास में रुद्राभिषेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। मंत्री रावत ने बताया कि विभाग द्वारा रामनवमी, हनुमान जन्मोत्सव, नवरात्रि के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित होते हैं। 

    कार्यक्रम में आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, विशिष्ट सहायक लालाराम गूगरवाल, उपायुक्त सुनील मतड़, सहायक आयुक्त रतनलाल योगी, महेन्द्र देवतवाल, आईआरसीटीसी के रीजनल मैनेजर योगेंद्र गुर्जर, प्रबंधक प्रदीप माहेश्वरी मौजूद रहे।