Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: पधारो म्हारे जोधपुर, पर्यटन में सूर्यनगरी विश्व के श्रेष्ठ स्थानों में शुमार

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Mon, 13 Jan 2020 03:14 PM (IST)

    Tourist Place. वर्ष 2020 में पर्यटन के लिहाज से श्रेष्ठ विश्व की 52 जगहों की सूची में राजस्थान के जोधपुर शहर ने भी जगह बनाई है।

    Rajasthan: पधारो म्हारे जोधपुर, पर्यटन में सूर्यनगरी विश्व के श्रेष्ठ स्थानों में शुमार

    जोधपुर, रंजन दवे। Tourist Place. द न्यूयॉर्क टाइम्स की वर्ष 2020 में पर्यटन के लिहाज से श्रेष्ठ विश्व की 52 जगहों की सूची में राजस्थान के जोधपुर शहर ने भी जगह बनाई है। भारत से एकमात्र जोधपुर शहर इस सूची में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोधपुर को मिला 15वां स्थान

    द न्यूूूयॉर्क टाइम की ओर से विश्व के 52 श्रेष्ठ स्थानों को बताया गया है, जिसमें से सूर्यनगरी को 15 वां स्थान मिला है, जो पर्यटन के किसी खिताब से कम नहीं है। इसके साथ ही अब पर्यटन से जुड़े लोगों में आगमी सीजन के बढ़िया होने की उम्मीद भी जगी है।

    यहां बची है कला-संस्कृति

    इस सूची में शामिल जोधपुर के बारे में लिखा गया है कि ," जब भारत के कई शहर टेक इंडस्ट्रीज द्वारा बदल दिए गए। इन सबके बीच जोधपुर ने अपने ठेठ देसी अंदाज कला और संस्कृति को बचाए रखा।" राजस्थानी संस्कृति के जीवंत उदाहरण के रूप में अपनी परंपरा, सांस्कृतिक विरासत, अपणायत, मान मनवार, खान पान ,रहन-सहन, जीवन यापन से जुड़ी महत्त्वपूर्व बातों के कला संस्कृति, स्थापत्य, यहां के पत्थरों से बने मकानों के साथ उन पर हुए नीला रंग इसे अन्य शहरों से अलग तो करता ही है, लोगों को अपनी ओर आकर्षित भी करता है।

    कई दर्शनीय स्थल

    इसके साथ ही यहां के ऐतिहासिक मेहरानगढ़ फोर्ट, उम्मेद भवन पैलेस, जसवंत थड़ा, राव जोधा प्राकृतिक उद्यान, मंडोर गार्डन सहित तंग गलियों में बनी बसावट, प्राचीन जल सोत्र ,कुएं ,बावडिया आज भी इस शहर की सभ्यता और संस्कृति को दर्शाते हैं।

    पर्यटन व्यवसायियों में जगी आस

    विश्व के श्रेष्ठ टूरिस्ट डेस्टिनेशन में जोधपुर के शुमार होने से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों में भी एक नई आस जगी है। मंदी की मार झेल रहे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े होटल और आर्टिजंस ने भी खुशी और उम्मीद जताई है कि वर्ष 2020 में उन्हें इसका फायदा मिलेगा। जोधपुर रेल बस और वायुमार्ग के जरिये देश के अन्य बड़े शहरों से जुड़ा है।

    पर्यटकों की संख्या में आई कमी

    वहीं, विगत वर्षों के के अनुसार देशी सैलानी की संख्या विदेशियों के मुकाबले जरूर अधिक है, फिर भी लगातार कमी ही हो रही हैं। टूरिज्म विभाग के अनुसार वर्ष 2018 के अगस्त से नवंबर के महीनों में 5 , 12 , 664 देसी सेलानी आए थे। वर्ष 2019 के अगस्त से नवंबर तक सैलानियों की संख्या करीब 10 प्रतिशत गिरी और यह संख्या 4 , 62 , 030 आ गई। ऐसे में अब उम्मीद है कि लोग पर्यटन के साथ जोधपुर के ऐतिहासिक महत्व को समझेगे और 2020 में अपने ट्रेवल प्लान में शामिल करेंगे।जिससे इससे जुड़े होटल , रेस्टोरेंट , शोरूम , ट्रांसपोर्टेशन , हैंडीक्राफ्ट व टेक्सटाइल निर्माताओं , गाइड , ट्रेवल एजेंट , लोक कलाकारों को फायदा होगा।

    ये है विश्व की टॉप-15 डेस्टिनेशंस  

    1 . वाशिंगटन , यूएसए 

    2 . ब्रिटिश वर्जिन आइसलैंड्स

    3 . रूरेनाबेक्यू बोलीविया

    4 . ग्रीनलैंड

    5 . किम्बरले रिजन , ऑस्ट्रेलिया

    6 . पासो रोवल्स कैलिफ

    7 . सिसिली 

    8 . सॉजबर्ग ऑस्ट्रिया

    9 . टोक्यो , जापान 

    10 केसेरिया , इजरायल 

    11 . नेशनल पार्क, चीन

    12 . लेसोथो

    13 कोलोराडो स्प्रिंग्स

    14 . कराकोव पोलैंड

    15 . जोधपुर , भारत ।

    इनका कहना है :-

    ये खुशी की बात है, इससे सीजन के अच्छा रहने की उम्मीद है। आम जन भी इस विषय पर भागीदारी निभाते हुए शहर के हेरिटेज को सहेजेंगे और स्वछता का ध्यान रखेंगे, जिससे विश्व मानचित्र पर जोधपुर का स्थान और ऊपर उठे।

    ऋषिराज सिंह जोधा

    सचिव, जोधपुर गाइड असोसिएशन, जोधपुर

    ---

    जोधपुर के लिए बेहद गौरवान्वित पल है। जहां समूचे भारतभर से ब्लूसीटी को विश्वपटल पर स्थान मिला है। वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में जोधपुर लोगो की पसंद बना है। ऐसे में इस क्षेत्र रोजगार के अवसर बढ़ने चाहिए।

    राजेश सिंघवी

    होटल व्यवसायी, फन वर्ल्ड, जोधपुर

    यह भी पढ़ेंः राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में बच्चों की मौत पर हाई कोर्ट सख्त, मांगी रिपोर्ट

    comedy show banner
    comedy show banner