Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीले ड्रम का खौफ… पहले पिलाई शराब फिर काट दिया गला, प्रेमी के संग मिलकर पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 07:58 PM (IST)

    अजमेर के निवासी मस्तान चीता की पत्नी बशीर नामक शख्स के साथ भाग गई थी। कि मस्तान बशीर के साथ प्रेम में दखल पैदा कर रहा था इसलिए दोनों ने योजना बना कर उसकी हत्या कर दी। हत्या से पूर्व बशीर ने मस्तान को शराब पिलाई और बाद में उसका धारदार हथियार से गला काट कर कत्ल कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    पूर्व में मस्तान चीता की पत्नी बशीर के साथ भाग गई थी (फोटो: जेएनएन)

    जेएनएन, अजमेर। अजमेर के नसीराबाद सदर पुलिस थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक दिन पूर्व हाउसिंग बोर्ड के पास खाली मैदान में मिली लाश के तार सनसनीखेज हत्या से जुड़े थे जोकि मृतक की पत्नी ने अपने विकलांग प्रेमी के साथ मिलकर की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने इस हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक मस्तान को उसकी पत्नी जनता ने अपने विकलांग प्रेमी बशीर खान के साथ मिलकर मौत के घाट उतारा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूर्व में मस्तान चीता की पत्नी बशीर के साथ भाग गई थी।

    योजना बनाकर कर दी हत्या

    किन्तु बाद में उसे दस्तयाब कर लाया गया था। चूकि मस्तान बशीर के साथ प्रेम में दखल पैदा कर रहा था, इसलिए दोनों ने योजना बना कर उसकी हत्या कर दी। हत्या से पूर्व बशीर ने मस्तान को शराब पिलाई और बाद में उसका धारदार हथियार से गला काट कर कत्ल कर दिया।

    नसीराबाद सदर थानाधिकारी अशोक बिशु और उनकी टीम ने मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए हत्यारों तक अपनी पहुंच बनाई और उन्हें पकड़ लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने मृतक को मारने से पूर्व उसे सुनसान स्थान पर रुपए देने के बहाने से बुलाया था और वहां उसे शराब पिला कर उसे चाकू से गले पर वार कर मारा गया। पुलिस आगे अनुसंधान कर रही है।

    यह भी पढ़ें: प्रेमी को पाने की चाहत में पति की हत्या, मेरठ की मुस्कान के बाद ब‍िजनौर में शि‍वानी ने क‍िया कांड; पुल‍िस भी हैरान