Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के लिए नहीं मानी तो लिया फिल्मी अंदाज में बदला, स्टेज पर प्रेमिका को दिया गिफ्ट; फिर दूल्हे के साथ...

    Updated: Sun, 19 May 2024 09:49 PM (IST)

    पुलिस के अनुसार आरोपित शंकर लाल भारती पास के ही गांव का निवासी है। दुल्हन के भाई विशाल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। विशाल ने बताया कि दो दिन पहले उसकी बहन की शादी भीलवाड़ा के निवासी महेंद्र सेन से हो रही थी।दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर बैठे थे इसी दौरान शंकरलाल ने हमला कर दिया।शंकरलाल के साथ शादी में पहुंचे कुछ अन्य युवकों ने उपद्रव भी किया।

    Hero Image
    राजस्थान में एक शादी समारोह के दौरान दुल्हन के पूर्व प्रेमी ने मचाया हंगामा (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में एक शादी समारोह के दौरान दुल्हन के पूर्व प्रेमी ने मंच पर ही दूल्हे पर चाकू से हमला कर दिया। दूल्हे ने सिर पर पगड़ी पहन रखी थी, जिससे उसको गंभीर चोट नहीं लगी। इस घटनाक्रम का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। इस वीडियो में आरोपित युवक दुल्हन को उपहार देते हुए पहले तो फोटो खिंचवता है और फिर अचानक दूल्हे पर चाकू से हमला करता हुआ दिखाई दे रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार आरोपित शंकर लाल भारती पास के ही गांव का निवासी है। दुल्हन के भाई विशाल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। विशाल ने बताया कि दो दिन पहले उसकी बहन की शादी भीलवाड़ा के निवासी महेंद्र सेन से हो रही थी। दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर बैठे थे, इसी दौरान शंकरलाल ने हमला कर दिया।

    शादी में पहुंचे कुछ अन्य युवकों ने भी किया उपद्रव 

    शंकरलाल के साथ शादी में पहुंचे कुछ अन्य युवकों ने उपद्रव भी किया। बताया गया कि दुल्हन भीलवाड़ा के सरकारी स्कूल में शिक्षक है। आरोपित शंकरलाल भी इसी स्कूल में दो साल पहले शिक्षक था, बाद में उसका तबादला दूसरे स्कूल में हो गया।

    चाकू से दूल्हे के सिर पर किया हमला

    स्कूल में साथ नौकरी करने के दौरान युवक-युवती के बीच दोस्ती हो गई। दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने का वादा किया था। लेकिन बाद में दुल्हन एक अन्य युवक से शादी करने को तैयार हो गई, जिससे नाराज होकर आरोपित युवक शादी समारोह में पहुंचा। समारोह में पहले तो आरोपित युवक ने दुल्हन को उपहार दिया, फिर चाकू से दूल्हे के सिर पर हमला कर दिया। 

    यह भी पढ़ें- Rajasthan News: सरकारी अस्पताल से दो हजार बैग प्लाज्मा चोरी, सरकार ने शुरू की निजी अस्पतालों की जांच