Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan Weather Update: जयपुर सहित 20 शहरों में कोहरे को लेकर जारी हुआ अलर्ट, बारिश की भी चेतावनी

    Updated: Mon, 06 Jan 2025 09:49 AM (IST)

    Rajasthan Weather राजस्थान में मौसम हर दिन बदल रहा है। मौसम विभाग की ओर से आज सोमवार 6 जनवरी को प्रदेश के 20 शहरों में घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया गया है। 15 शहरों में अति घने कोहरे का भी अलर्ट है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 10-12 जनवरी बीकानेर जयपुर भरतपुर संभाग में बारिश होने की संभावना है।

    Hero Image
    Rajasthan Weather Update: जयपुर सहित 20 शहरों में कोहरे को लेकर जारी हुआ अलर्ट

    डिजिटल डेस्क, जयपुर। rajasthan weather: राजस्थान में लगातार मौसम करवट ले रहा है। वहीं, रविवार शाम को एक बार फिर से मौसम पलटा। दिनभर धूप खिले रहने के बाद शाम को अचानक कोहरा छाया और शीतलहर चलने लगी। शाम 6 बजे शीतलहर चलना शुरू हुई जो कि देर रात तक जारी रही। ऐसे में हवा में गलन बढ़ गई और सर्दी के तेवर तीखे हो गए। पूरी रात सर्द रहने के बाद सोमवार सुबह प्रदेश के कई शहरों में घना कोहरा छाया रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के अधिकतर शहरों में सुबह की शुरुआत घने कोहरे से हुई। कुछ शहरों में सूर्य की किरणें दिखाई दीं। मौसम विभाग की ओर से आज सोमवार 6 जनवरी को प्रदेश के 20 शहरों में घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया गया है। 15 शहरों में अति घने कोहरे का भी अलर्ट है।

    मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 10-12 जनवरी बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में बारिश होने की संभावना है।

    इन जिलो में जारी हुआ ऑरेंज और रेड अलर्ट

    मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक आज सोमवार 6 जनवरी और कल मंगलवार 7 जनवरी को प्रदेशभर में कोहरा छाया रहेगा। आज सोमवार को जयपुर सहित प्रदेश के 20 शहरों में कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया गया है जिनमें से कुछ शहरों में अति घने कोहरे का रेड और ऑरेंज अलर्ट भी शामिल है।

    जिन शहरों में अति घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी है उनमें अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर शहर शामिल हैं। साथ ही सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, चित्तौड़गढ़ और नागौर शहर में भी घने कोहरे का अलर्ट है।

    तीन दिन बाद बारिश की संभावना

    मौसम विभाग के अनुसार, 10 जनवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है। इस मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के कुछ शहरों में बूंदाबांदी होने की संभावना है। ऐसे में तीन दिन बाद सर्दी का प्रकोप एक बार फिर बढ़ने वाला है। इस नए पश्चिमी विक्षोभ का असर 12 जनवरी तक रहने की संभावना है।

    रविवार को मौसम बदलने के साथ ही कुछ शहरों के अधिकतम तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई। सबसे ज्यादा गिरावट गंगानगर में 10.1 डिग्री सेल्सियस की रही।

    इन जिलों में इतना रहा तापमान

    मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को अजमेर में न्यूनतम तापमान 12.1 डिग्री, अलवर में 7.2 डिग्री, जयपुर में 11.0 डिग्री, सीकर में 10.5 डिग्री, कोटा में 11.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 9.6 डिग्री, बाड़मेर में 13.2 डिग्री, जैसलमेर में 8.3 डिग्री, जोधपुर में 11.2 डिग्री, बीकानेर में 9.8 डिग्री, चूरू में 9.6 डिग्री और श्रीगंगानगर में 9.8 डिग्री तथा माउंट आबू में 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    (फोटो- IANS)

    यह भी पढ़ें- उत्तर भारत में जारी रहेगी कड़ाके की ठंड, 50 उड़ानें रद, ट्रेनों का भी बदला समय; UP-Bihar के लिए अलर्ट जारी