Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan Weather: सर्दी और बारिश का डबल अटैक, अगले तीन दिनों तक कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

    राजस्थान के लोगों को ठंड और बारिश की डबल अटैक झेलनी पड़ रही है। आज सुबह जैसलमेर और सीकर क्रमश 7 और 7.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं सोमवार रात कई जिलों में बारिश हुई। मौसम कार्यालय ने जानकारी दी कि कोटा में 20 सेंटीमीटर लाडपुरा में 14 सेंटीमीटर पीपल्दा में 13 सेंटीमीटर देवगोद में 9 सेंटीमीटर बारिश हुई।

    By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Tue, 09 Jan 2024 12:29 PM (IST)
    Hero Image
    राजस्थान के कई जिलों में सोमवार रात बारिश हुई।(फोटो सोर्स: जागरण)

    एएनआई, जयपुर। Rain in Rajasthan।  उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई राज्यों में सुबह-शाम घना कोहरा छाया रहता है। वहीं, पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में सोमवार की रात को बारिश हुई है। कई जगहों पर रातभर बारिश हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन जगहों पर हुई झमाझम बारिश

    मौसम कार्यालय ने जानकारी दी कि कोटा में 20 सेंटीमीटर , लाडपुरा में 14 सेंटीमीटर , पीपल्दा में 13 सेंटीमीटर , देवगोद में 9 सेंटीमीटर , सवाई माधोपुर और खंडार में 8-8 सेंटीमीटर , किशनगंज और अंता में 6-6 सेंटीमीटर , चित्तौड़गढ़ में 4 सेंटीमीटर  और सवाई में 3 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।

    बता दें कि राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर भी दिख रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक 3 दिन बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

    राज्य में सर्दी का सितम भी जारी

    आज सुबह जैसलमेर और सीकर क्रमश: 7 और 7.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं,  सिरोही में 7.3 डिग्री, बाड़मेर और बीकानेर में 7.7 डिग्री, एरनपुरा रोड, श्रीगंगानगर और फलोदी में 7.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। मंगलवार सुबह जयपुर का तापमान 11.9 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, मंगलवार सुबह राज्य के कुछ हिस्सों में घना कोहरा भी छाया रहा।

    दिल्ली में बारिश की आशंका

     मौसम विभाग ने आज दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश का अनुमान जताया है। आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज  किया गया है। पंजाब के कुछ हिस्सों में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। बता दें कि दिल्ली में पहले आठ जनवरी को हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही थी। हालांकि, मौसम विभाग ने आज हल्की बारिश का अनुमान लगाया है।

    आईएमडी के अनुसार अगले छह दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान नौ से 10 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें: Delhi IMD Weekly Rain Alert: ठंड के बीच दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट, जानें हफ्तेभर के मौसम का हाल