Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi IMD Weekly Rain Alert: ठंड के बीच दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट, जानें हफ्तेभर के मौसम का हाल

    Delhi Weather Update Weekly पहाड़ों पर बर्फबारी से दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है। अब दिल्ली-एनसीआर के लोगों को दोहरी मुसीबत का सामना करना पड़ेगा। बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर का मौसम बदलेगा। ऐसे में तापमान में बढ़ोत्तरी का भी अनुमान है। इससे लोगों को ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। अगले छह दिनों तक न्यूनतम तापमान नौ से 10 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है।

    By Shyamji Tiwari Edited By: Shyamji Tiwari Updated: Tue, 09 Jan 2024 10:35 AM (IST)
    Hero Image
    Delhi Weekly Weather News : ठंड के बीच दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अलर्ट

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Delhi Weekly Weather News : पहाड़ों पर बर्फबारी से दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है। अब दिल्ली-एनसीआर के लोगों को दोहरी मुसीबत का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश का अनुमान जताया है। ताजा जानकारी के मुताबिक, आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज  किया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब के कुछ हिस्सों में बारिश का अनुमान

    वहीं, पंजाब के कुछ हिस्सों में सोमवार और मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। बता दें कि दिल्ली में पहले आठ जनवरी को हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही थी। हालांकि, मौसम विभाग ने अब मंगलवार यानी नौ जनवरी को हल्की बारिश का अनुमान लगाया है।

    दिल्ली में बारिश के बाद मिलेगी राहत

    बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर का मौसम बदलेगा। ऐसे में तापमान में थोड़ी बढ़ोत्तरी का भी अनुमान है। इससे लोगों को ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। आईएमडी के अनुसार अगले छह दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान नौ से 10 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है।

    वहीं,  गौतमबुद्धनगर सहित पश्चिमी यूपी में 10 जनवरी से लंबे इंतजार के बाद दिन में अच्छी धूप रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार सर्द दिन और कोहरे की यह स्थितियां 24 घंटे तक और बने रहने के आसार हैं।

    यह भी पढ़ें- Weather Update UP: और बढ़ेगा भीषण ठंड का प्रकोप, IMD का घना कोहरा और शीतलहर के बाद यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट

    इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के मंडी, कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर, सोलन व सिरमौर जिला में दो दिन धुंध का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार नौ से 11 जनवरी तक हिमपात और वर्षा होने की संभावना है। विभाग ने ठंड से आगामी दिनों में भी राहत न मिलने की संभावना जताई है।

    यह भी पढ़ें- Noida Weather Update: कड़ाके की ठंड और कोहरे से हुई सर्द दिन की शुरुआत, दस जनवरी से और बढ़ेगी मुश्किल