Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Rajasthan: गृह राज्यमंत्री बोले, कोटपुतली जिला न बना तो मंत्री पद और विधानसभा की सदस्यता छोड़ देंगे

    By Jagran NewsEdited By: MOHAMMAD AQIB KHAN
    Updated: Tue, 15 Nov 2022 05:05 AM (IST)

    Rajasthan गृह राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने सोमवार को कहा कि यदि उनका निर्वाचन क्षेत्र कोटपुतली जनवरी2023 तक जिला नहीं बना तो वे मंत्री पद और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे । यादव ने इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी जानकारी दी है।

    Hero Image
    Rajasthan: गृह राज्यमंत्री बोले, कोटपुतली जिला न बना तो मंत्री पद और विधानसभा की सदस्यता छोड़ देंगे : जागरण

    जयपुर, जागरण संवाददाता: राजस्थान के गृह राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने सोमवार को कहा कि यदि उनका निर्वाचन क्षेत्र कोटपुतली जनवरी, 2023 तक जिला नहीं बना तो वे मंत्री पद और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे। यादव ने इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि दोनों पदों से इस्तीफा देकर कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में काम करूंगा । यादव पिछले दो साल से कोटपुतली को जिला बनाने की मांग कर रहे हैं। कोटपुतली के साथ ही पांच अन्य बड़े कस्बों को जिला बनाने की मांग की जा रही है। इनमें बालोतरा, ब्यावर, भिवाड़ी, डीड़वाना और फलौदी शामिल है।

    इस तरह से भी उठाई जा रही मांग 

    बालोतरा को जिला बनाने की मांग को लेकर कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत पिछले छह महीने से नंगे गांव घूम रहे हैं। प्रजापत ने विधानसभा के पिछले बजट सत्र में कहा था कि बालोतरा को जिला बनाए जाने तक वे नंगे पांव रहेंगे। जिला बनने के बाद ही पांचों में चप्पल बनेंगे।

    जिला बनाने के मापदंड तय करेगी कमेटी

    उल्लेखनीय है कि अशोक गहलोत सरकार ने नये जिले बनाने के मापदंड तय करने को लेकर भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत अधिकारी रामलुभाया की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है। कमेटी एक साल पूर्व गठित की गई थी। लेकिन अब तक कमेटी ने रिपोर्ट नहीं दी है। अब उम्मीद है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक लाभ लेने के लिहाज से गहलोत सरकार नये जिले बनाने की घोषणा कर सकती है।

    ...यह भी पढ़ें...

    गंदगी से तंग आकर महिलाएं बैठीं धरने पर, एसडीएम से कहा- पहले करो समाधान फ‍िर होगा धरना खत्‍म