Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan News: सवाई माधोपुर में बजरी माफिया का 'आतंक', पुलिस पर हमला, वाहन फूंका

    Rajasthan Sand Mafia राजस्थान के सवाई माधोपुर में बजरी माफिया ने पुलिस पर हमला कर दिया। अवैध खनन की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर आरोपियों ने पथराव किया और पुलिस की गाड़ी को आग लगा दी। एक व्यक्ति की ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत हो गई जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस थाने पर विरोध प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग की।

    By Jagran News Edited By: Chandan Kumar Updated: Fri, 16 May 2025 09:10 PM (IST)
    Hero Image
    अवैध खनन की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर आरोपियों ने पथराव किया और पुलिस गाड़ी को आग लगा दी।

    जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के सवाई माधोपुर में बजरी माफिया ने गुरुवार देर रात 12.30 बजे पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। पुलिस उप अधीक्षक की बोलेरो जीप को आग के हवाले कर आरोपितों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया। डंडों से भी मारपीट की। अचानाक चारों तरफ से हमला होने पर पुलिसकर्मियों ने नदी क्षेत्र में छिपकर जान बचाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस थाना अधिकारी सुमन कुमार ने बताया कि घटना में बूंदी निवासी एक व्यक्ति सुरज्ञान की बजरी से भरे ट्रैक्टर के टायर के नीचे आने से मौत हो गई। इसके बाद बजरी माफियाओं ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मियों को देर रात सूचना मिली कि बजरी माफिया अवैध रूप से बजरी का खनन कर रहे हैं। सूचना पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंच पुलिसकर्मियों ने बजरी माफियाओं को रोकने के लिए लाठीचार्ज किया, जिससे अफरा-तफरी मच गई।

    बजरी माफियाओं द्वारा पुलिसकर्मियों पर हमले की सूचना मिलने पर उप अधीक्षक अपनी सरकारी बोलेरो जीप पुलिस थाने में छोड़कर निजी बोलेरो गाड़ी से मौके पर पहुंचे थे। बजरी माफियाओं ने उनकी बोलेरो को आग के हवाले कर दिया।

    लोहे की सरिया से हमला करने का आरोप

    मृतक के भाई रामप्रसाद मीणा ने पुलिस उप अधीक्षक पर अपने भाई पर लोहे की सरिया से हमला करने का आरोप लगाते हुए कहा, अफरा-तफरी में खुद को बचाने के लिए भाग रहे उनके भाई की ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत हो गई। शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण सुरवाल पुलिस थाने पर पहुंचे और पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का अरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।

    ग्रामीणों ने मृतक के स्वजन को मुआवजा देने की मांग की। जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने कहा कि मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

    यह भी पढ़ें: केरल: ट्रक में आई खराबी, बाल-बाल बची स्कूटी सवार महिला, देखें दिल दहला देने वाली वीडियो