Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल: ट्रक में आई खराबी, बाल-बाल बची स्कूटी सवार महिला, देखें दिल दहला देने वाली वीडियो

    Updated: Fri, 16 May 2025 08:54 PM (IST)

    केरल में कोझिकोड मेडिकल कॉलेज के पास एक ट्रक ने ढलान पर नियंत्रण खो दिया और पीछे की ओर लुढ़क गया। इस घटना में ट्रक एक स्कूटी से टकरा गया जिस पर अश्वथी नामक महिला सवार थी। महिला ट्रक के नीचे आने से बाल-बाल बच गई और उसे मामूली चोटें आईं। ट्रक के ब्रेकिंग सिस्टम में खराबी की आशंका है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    पुलिस घटना की जांच कर रही है और मामला दर्ज कर लिया गया है।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केरल की एक महिला एक ट्रक के नीचे आने से बाल-बाल बची। दरअसल ये घटना तब की है जब कोझिकोड मेडिकल कॉलेज की सड़क पर एक ट्रक ने ढलान पर नियंत्रण खो दिया और पीछे की ओर लुढ़क कर उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घटना कथित तौर पर सुबह 7:30 बजे पेरिंगलम शहर और मेडिकल कॉलेज के बीच सीडब्ल्यूआरडीएम के पास चढ़ाई वाले हिस्से में हुई।

    कैसे हुई घटना?

    ओझायाडी की रहने वाली अश्वथी नामक महिला दुर्घटना के वक्त ईंटों से लदे एक ट्रक के पीछे अपनी लाल स्कूटी से जा रही थी। CCTV फुटेज के अनुसार, ढलान पर रुका ट्रक अचानक पीछे की ओर ढुलकने लगा। ट्रक के ठीक पीछे स्कूटी पर बैठी अश्वथी ने पीछे की ओर जाने की कोशिश की, लेकिन समय रहते वह ऐसा नहीं कर पाई।

    ट्रक ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर गई। इसके बाद ट्रक स्कूटी को कुचलते हुए ढलान से नीचे आने लगा और तब तक लुढ़कता रहा जब तक कि वह सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर रुक नहीं गया।

    कैसे बची महिला?

    गनीमत रही कि स्कूटी चला रही अश्वथी ट्रक के पहिए के नीचे आने से बच गई। दरअसल टक्कर के दौरान वह ट्रक के कुछ इंच दूर जाकर गिरी। ये फासला इतना कम था कि अगर थोड़ा बहुत इधर-उधर होता तो महिला का जान जा सकती थी। इसके बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उसे तुरंत पास के अस्पताल ले गए।

    बताया जा रहा है कि महिला को मामूली चोटें आई हैं और वह खतरे से बाहर है। पुलिस घटना की जांच कर रही है और मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चलता है कि ट्रक के ब्रेकिंग सिस्टम में खराबी आ गई थी।

    यह भी पढ़ें: 'टेंडर के मामलों में खुद फैसले ना करें', केंद्र सरकार ने राज्यों के PWD को दिया निर्देश; जानिए क्या है पूरा मामला