केरल: ट्रक में आई खराबी, बाल-बाल बची स्कूटी सवार महिला, देखें दिल दहला देने वाली वीडियो
केरल में कोझिकोड मेडिकल कॉलेज के पास एक ट्रक ने ढलान पर नियंत्रण खो दिया और पीछे की ओर लुढ़क गया। इस घटना में ट्रक एक स्कूटी से टकरा गया जिस पर अश्वथी नामक महिला सवार थी। महिला ट्रक के नीचे आने से बाल-बाल बच गई और उसे मामूली चोटें आईं। ट्रक के ब्रेकिंग सिस्टम में खराबी की आशंका है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केरल की एक महिला एक ट्रक के नीचे आने से बाल-बाल बची। दरअसल ये घटना तब की है जब कोझिकोड मेडिकल कॉलेज की सड़क पर एक ट्रक ने ढलान पर नियंत्रण खो दिया और पीछे की ओर लुढ़क कर उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी।
यह घटना कथित तौर पर सुबह 7:30 बजे पेरिंगलम शहर और मेडिकल कॉलेज के बीच सीडब्ल्यूआरडीएम के पास चढ़ाई वाले हिस्से में हुई।
कैसे हुई घटना?
ओझायाडी की रहने वाली अश्वथी नामक महिला दुर्घटना के वक्त ईंटों से लदे एक ट्रक के पीछे अपनी लाल स्कूटी से जा रही थी। CCTV फुटेज के अनुसार, ढलान पर रुका ट्रक अचानक पीछे की ओर ढुलकने लगा। ट्रक के ठीक पीछे स्कूटी पर बैठी अश्वथी ने पीछे की ओर जाने की कोशिश की, लेकिन समय रहते वह ऐसा नहीं कर पाई।
ट्रक ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर गई। इसके बाद ट्रक स्कूटी को कुचलते हुए ढलान से नीचे आने लगा और तब तक लुढ़कता रहा जब तक कि वह सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर रुक नहीं गया।
ทางขึ้นเนินอย่าขี่ใกล้ จ่อท้ายรถบรรทุกหนัก
— R here (@UvgtdERt4PWmcjF) May 15, 2025
เมื่อเกิดเหตุเหมือนในคลิปรถบรรทุกมีปัญหาแรงหมดเร่งไม่ขึ้น เบรคก็ไม่อยู่แล้วไหลทับมอเตอร์ไซค์ดีที่คนขับหลบออกทัน pic.twitter.com/POVJx03Hjk
कैसे बची महिला?
गनीमत रही कि स्कूटी चला रही अश्वथी ट्रक के पहिए के नीचे आने से बच गई। दरअसल टक्कर के दौरान वह ट्रक के कुछ इंच दूर जाकर गिरी। ये फासला इतना कम था कि अगर थोड़ा बहुत इधर-उधर होता तो महिला का जान जा सकती थी। इसके बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उसे तुरंत पास के अस्पताल ले गए।
बताया जा रहा है कि महिला को मामूली चोटें आई हैं और वह खतरे से बाहर है। पुलिस घटना की जांच कर रही है और मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चलता है कि ट्रक के ब्रेकिंग सिस्टम में खराबी आ गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।