Road Accident in Sikar: श्रीमाधोपुर इलाके में कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, चार लोगों की मौत
राजस्थान के सीकर के श्रीमाधोपुर इलाके में एक भयानक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे को लेकर एएसआई कैलाश चंद गुर्जर ने कहातीन शवों को मोर्चरी में रखा गया है और एक अन्य व्यक्ति को अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। इससे पहले राजस्थान के अजमेर जिले में सड़क हादसे में तीन दोस्तों की जिंदा जलने से मौत हो गई।

एएनआई, सीकर। राजस्थान के सीकर के श्रीमाधोपुर इलाके में रविवार को एक कार और बस के बीच जबरदस्त टक्कर हुई है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। इस हादसे को लेकर एएसआई कैलाश चंद गुर्जर ने कहा,"तीन शवों को मोर्चरी में रखा गया है और एक अन्य व्यक्ति को अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। वहीं, तीन घायलों को जयपुर रेफर किया गया है।"
#WATCH | Rajasthan: 4 people died after a car collided with a bus in the Shrimadhopur area of Sikar (17/12) pic.twitter.com/tDCYj7idvt
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 17, 2023
अजमेर में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत
इससे पहले राजस्थान के अजमेर जिले में सड़क हादसे में तीन दोस्तों की जिंदा जलने से मौत हो गई। हादसा अजमेर में शनिवार रात 11.30 बजे लोहागल रोड पेट्रोल पंप के पास हुआ। क्रिश्चियनगंज थाना प्रभारी रविंद्र सिंह खींची ने बताया कि हादसे में चौरसियावास निवासी सोहेल खान,वैशाली नगर निवासी जय सांखला और कबीर नगर निवासी शक्ति सिंह की मौत हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।