Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ajmer: सड़क हादसे में तीन दोस्तों की जिंदा जलने से मौत, डिवाइडर से तेज रफ्तार कार के टकराने से हुआ हादसा

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Sun, 17 Dec 2023 05:08 PM (IST)

    कार में सवार जेएलएन हॉस्पिटल का वार्ड बॉय प्रतापनगर निवासी कृष्णा दोस्तों उमेश और 3 अन्य के साथ पुष्कर गया था। लौटते समय अजमेर में लोहागल रोड पर कार लहराते हुए डिवाइडर से जा टकराई। स्पीड इतनी थी कि कार उल्टी दिशा में घूम गई और उसमें आग लग गई। आग इतनी ज्यादा थी कि कार का टायर फट गया और 3 लोगों की मौत हो गई।

    Hero Image
    Ajmer Road accident अजमेर में सड़क हादसे में तीन की मौत।

    जेएनएन, अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में सड़क हादसे में तीन दोस्तों की जिंदा जलने से मौत हो गई। हादसा अजमेर में शनिवार रात 11.30 बजे लोहागल रोड पेट्रोल पंप के पास हुआ। क्रिश्चियनगंज थाना प्रभारी रविंद्र सिंह खींची ने बताया कि हादसे में चौरसियावास निवासी सोहेल खान,वैशाली नगर निवासी जय सांखला और कबीर नगर निवासी शक्ति सिंह की मौत हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कबीर सिंह और जय सांखला कार में ही जिंदा जल गए, जबकि सोहेल खान ने हॉस्पिटल ले जाते समय दम तोड़ा। वहीं, लोहाखान निवासी कृष्णा मुरारी और गुर्जर धरती निवासी उमेश कुमार गंभीर झुलस गए। उमेश कुमार को जयपुर रेफर किया गया है।

    ज्यादा स्पीड में कार चलाने से हुआ हादसा

    जानकारी के अनुसार कार में सवार जेएलएन हॉस्पिटल का वार्ड बॉय प्रतापनगर निवासी कृष्णा दोस्तों उमेश और 3 अन्य के साथ पुष्कर गया था। लौटते समय अजमेर में लोहागल रोड पर कार लहराते हुए डिवाइडर से जा टकराई। स्पीड इतनी थी कि कार उल्टी दिशा में घूम गई और उसमें आग लग गई।

    दो लोग फंसे

    पुष्कर बाइपास से आ रहे श्यामसिंह राठौड़ नामक युवक ने कार में आग लगते देखकर शोर मचाया। इसके बाद नजदीक के रेस्टोरेंट में काम करने वाले दो भाई शंभूसिंह चौहान और दीपक चौहान भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार के शीशे तोड़कर 3 जनों को निकाल लिया, लेकिन इस बीच कार का टायर फट गया। इससे लोग घबराकर दूर भाग गए। दो लोगों को कार से नहीं निकाल पाए।

    झुलसे तीनों दोस्तों को श्याम सिंह अपने दोस्त की कार से जेएलएन अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार कार में गैस किट लगा हुआ था। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है आग गैस किट की वजह से लगी या शॉर्ट सर्किट से।

    comedy show banner
    comedy show banner