Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: टोंक के महादेव मंदिर में मिला पुजारी का शव, लोगों ने जताई हत्या की आशंका; BJP ने उठाए सरकार पर सवाल

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Wed, 30 Aug 2023 03:14 PM (IST)

    Rajasthan राजस्थान के टोंक जिले में एक मंदिर के पुजारी की मौत का मामला सामने आया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार टोंक जिले के डिग्गी गांव में स्थित एक मंदिर के पुजारी मृत मिले। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई जिसके बाद पुजारी की मौत से गुस्साए लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।

    Hero Image
    Rajasthan: टोंक के महादेव मंदिर में मिला पुजारी का शव (फाइल फोटो)

    टोंक (राजस्थान), एजेंसी। राजस्थान के टोंक जिले में एक मंदिर के पुजारी की मौत का मामला सामने आया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, टोंक जिले के डिग्गी गांव में स्थित एक मंदिर के पुजारी मृत मिले। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद पुजारी की मौत से गुस्साए लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महादेव मंदिर के पुजारी का मिला शव

    टोंक एसपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि महादेव मंदिर के पुजारी का शव मिला है, जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उन्होंने बताया कि हमारी जांच जारी है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

    लोगों का दावा- पुजारी की हत्या की गई

    वहीं, स्थानीय लोगों ने दावा किया कि 93 वर्षीय पुजारी महंत सियाराम दास महाराज की हत्या कर दी गई। उनकी हत्या मंगलवार रात को की गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब वह बुधवार को पूजा करने के लिए मंदिर गए तो उन्हें पुजारी का शव पड़ा मिला। इसके बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंदिर के बाहर ही विरोध प्रदर्शन भी किया।

    मंदिर में अकेले रहते थे पुजारी

    स्थानीय लोगों के अनुसार, पुजारी पिछले 50 सालों से प्राचीन भूरिया महादेव बाबा धाम में पूजा करते थे। वे मंदिर में अकेले ही रहते थे। वहीं, मंदिर में महंत की शव मिलने की जानकारी मिलते ही लोगों में काफी गुस्सा है। हालांकि, पुलिस प्रशासन मामले की जांच कर रही है।

    गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार पर उठाए सवाल

    वहीं, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद है कि टोंक के एक महंत की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उन्होंने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में साधु-संत अपराधियों के निशाने पर क्यों हैं? ऐसा देश में कहीं और देखने को नहीं मिलता है। संत समाज की उपेक्षा गहलोत सरकार की तुष्टीकरण नीति का नतीजा है।