Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan News: जोधपुर जेल से कैदी ने वीडियो बनाकर किया वायरल, जेलर पर पैसा लेकर मामला रफा-दफा करने का आरोप

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sat, 01 Jul 2023 09:22 AM (IST)

    Rajasthan जोधपुर के केंद्रीय कारागृह से 1 कैदी का वीडियो वायरल हुआ है। जोधपुर सेंट्रल जेल से बंदी नरेश कुमार ने वीडियो जारी कर मारपीट होने और जेल प्रशासन पर रिश्वतखोरी के आरोप लगाए हैं। पीड़ित कैदी ने वीडियो में 7 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे रहने की बात कही। जेल से मोबाइल से पीड़ित कैदी के वीडियो वायरल होने के बाद जेल सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे।

    Hero Image
    जोधपुर जेल से कैदी ने वीडियो बनाकर किया वायरल, जेलर पर पैसा लेकर मामला रफा-दफा करने का आरोप

    जोधपुर, जागरण डेस्क। देश की सुरक्षित जेलों में शुमार जोधपुर के केंद्रीय कारागृह से 1 कैदी का वीडियो वायरल हुआ है।

    पीड़ित कैदी ने अपने वीडियो में 7 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे रहने की बात कही है। इधर जेल से मोबाइल से पीड़ित कैदी के वीडियो वायरल होने के बाद जेल सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे। धारा 302 के मामले के जालोर निवासी कैदी नरेश कुमार ने वीडियो में अपने मामले की सुनवाई के लिए स्थानीय थाना में आरोपी कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज न्याय की गुहार लगाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैदी पर मारपीट का आरोप

    जोधपुर सेंट्रल जेल से बंदी नरेश कुमार ने वीडियो जारी कर मारपीट होने और जेल प्रशासन पर रिश्वतखोरी के संगीन आरोप लगाए हैं। जेल के कैदियों में मारपीट तो गंभीर मामला है ही लेकिन, किसी बंदी का जेल के अंदर से वीडियो बनाकर शेयर करना और भी गंभीर मामला है।

    वीडियो में कैदी ने लगाई मदद की गुहार

    वीडियो में कैदी ने खुद के बारे में बताते हुए कहा कि,'मैं नरेश कुमार पुत्र लाखाराम जालोर का रहने वाला हूं। पिछले 12 महीने से जोधपुर की सेंट्रल जेल में 302 के केस में बंद हूं। 22 जून की रात 1 बजे मुझ पर जेल के 6 कैदियों जेठाराम , वीरू , अरुण , बंटी उर्फ यशवंत , टीकिया और गंगाराम ने हमला कर दिया। आधे घंटे तक उन लोगों ने मुझे पीटा।

    23 जून की सुबह मैंने जेल प्रशासन से मारपीट की शिकायत की तो उन्होंने राजीनामे का दबाव बनाया। जेठाराम ने जेलर राजपाल सिंह और सुपरिनटैंडैंट तुलसी राम को पैसे देकर सेटलमेंट कर लिया। जेलर पैसे लेकर चुप हो गया। मेरी कोई सुनवाई नहीं की गई। मैं 23 जून से ही भूख हड़ताल पर हूं। भूख हड़ताल को 7 दिन हो चुके हैं। मेरी मां और भाई सुपरिनटैंडैंट तुलसी राम के पास आए थे। फिर परिजन मुझसे मिले। मैंने उन्हें मारपीट की घटना के बारे में बताया। सुपरिनटैंडैंट कार्रवाई नहीं कर रहा है।'

    जेल अधीक्षक ने दिया बयान

    कैदी नरेश ने पुलिस पर भी मामला दर्ज नही किये जाने की बात कही है। उसने कहा कि उसकी मां और भाई भी अधिकारियों के पास गए लेकिन, थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ। इस पूरे मामले में जेल प्रशासन को लिखित में भी शिकायत की गई है। नरेश का कैदी जेठाराम से टॉयलेट की बात को लेकर 22 जून की रात विवाद हुआ था। कैदियों में आपसी कहासुनी के बाद मारपीट हुई थी।

    जोधपुर जेल अधीक्षक राजपाल सिंह ने कहा कि जिन 6 कैदियों पर मारपीट का आरोप लगाया गया है उन्हें सेंट्रल जेल में ही 14 दिन के लिए अलग सेल में बंद कर दिया गया है। वीडियो बनाने को लेकर मोबाइल बरामदगी के प्रयास किए जाएंगे।