Rajasthan: मिट्टी के बर्तन बनाने वाले को मिला 13 करोड़ का इनकम टैक्स का नोटिस; जानिए क्या है मामला
विष्णु बूंदी जिले के बराना गांव में परिवार सहित रहता है। आयकर विभाग के नोटिस ने उसकी नींद उड़ा दी है। विष्णु ने पुलिस में दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में कहा कि मेरे आधार एवं पैन कार्ड का दुरुपयोग किया गया है। मेरी ना तो कोई कंपनी है और ना ही मैंने अपने बैंक खाते से इतनी बड़ी रकम का लेनदेन किया है। मैं गरीब आदमी हूं।

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के बूंदी जिले में मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुमावत विष्णु प्रजापत को आयकर विभाग का नोटिस मिला है। विभाग का आरोप है कि विष्णु ने फर्जी कंपनी बनकार करीब 13 करोड़ रुपये का लेनदेन किया, लेकिन कर जमा नहीं करवाया। इस कारण नोटिस जारी किया गया है।
नोटिस मिलते ही विष्णु और उसके स्वजन परेशान हो गए। इस संबंध में उन्होंने साइबर पुलिस और जिला पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दी है।
मेरी ना तो कोई कंपनी है न पैसों का लेनदेन किया: कुमावत विष्णु प्रजापत
विष्णु बूंदी जिले के बराना गांव में परिवार सहित रहता है। आयकर विभाग के नोटिस ने उसकी नींद उड़ा दी है। विष्णु ने पुलिस में दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में कहा कि मेरे आधार एवं पैन कार्ड का दुरुपयोग किया गया है। मेरी ना तो कोई कंपनी है और ना ही मैंने अपने बैंक खाते से इतनी बड़ी रकम का लेनदेन किया है। मैं गरीब आदमी हूं।
नोटिस में लिखा है कि 19 मार्च, 2000 को मुंबई के सिरगांव में भूमिका नाम से कंपनी पंजीकृत की गई थी। इसका जीएसटी पंजीकरण विष्णु के आधार एवं पैन कार्ड के आधार पर करवाया गया है। कंपनी मुंबई में डायमंड एवं सोने का व्यापार करती है। इसका जीएसटी बकाया है।
फर्म ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में सुरेंद्र सिंह के नाम से 10.61 करोड़ रुपये का लेन-देन किया है। साथ ही मेहित क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ 2.83 करोड़ रुपये का व्यापार किया गया है। मामले में बूंदी के पुलिस उप अधीक्षक अनिल जोशी ने कहा कि मामला दर्जकर जांच की जा रही है। प्रथम²ष्टया माना जा रहा है कि किसी व्यक्ति ने विष्णु के आधार एवं पैन कार्ड का दुरुपयोग किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।