Rajasthan Politics: राजस्थान के दो मंत्री आमने-सामने, प्रताप सिंह खाचरियावास ने महेश जोशी को बताया झूठा
Rajasthan Politics राजस्थान की कांग्रेस सरकार के एक मंत्री ने अपने दूसरे साथी मंत्री को गुलाम और झूठ बोलने वाला बताया है। खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाच ...और पढ़ें

जयपुर, जागरण संवाददाता। Rajasthan Politics: राजस्थान की कांग्रेस सरकार के एक मंत्री ने अपने दूसरे साथी मंत्री को गुलाम और झूठ बोलने वाला बताया है। खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने जलदाय मंत्री महेश जोशी (Mahesh Joshi) को गुलाम बताते हुए कहा कि इन्होंने झूठ बोलने का ठेका ले रखा है। खाचरियावास ने यहां तक कह दिया कि जोशी झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने गुलामी का ठेका ले रखा है।
खाचरियावास ने जोशी पर साधा निशाना
खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जलदाय मंत्री महेश जोशी पर निशाना साधते हुए कहा कि जोशी सबसे ताकतवर मंत्री होंगे, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। जोशी इधर-उधर की बात क्यों कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं लड़ने और मरने की ताकत रखता हूं। उन्होंने कहा कि जनता तय करेगी कि किसकी चलती है। खाचरियावस ने कहा कि मैंने एसीआर भरने का अधिकार मंत्रियों को देने का मुद्दा उठाया। मेरे मुद्दे का कोई खंडन करेगा तो बात सुनेगा। उन्होंने कहा कि कोई मंत्री यह कहे कि मेरी भारतीय प्रशासनिक सेवा आइएएस अधिकारियों की इच्छा नहीं तो मैं देखना चाहता हूं, वह कौन है। जोशी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि एक मंत्री कह रहे थे कि हमारे सब काम हो रहे हैं, लेकिन वह ज्यादा ताकतवर नहीं है। मुझे लड़ना और मरना आता है। बेवजह गुलामी नहीं करनी चाहिए। आपने अगर गुलामी का ठेका ही ले लिया है तो लीजिए। उन्होंने कहा कि मैं सरकार बचाने के लिए खड़ा रह सकता हूं तो अपने अधिकारों के लिए लडूंगा।
जानें, क्या है मामला
खाचरियावास ने एक दिन पहले भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) अधिकारियों की एसीआर भरने का अधिकार मंत्रियों को देने का मुद्दा उठाया था। अब तक मुख्यमंत्री आइएएस अधिकारियों की एसीआर भरते हैं।उन्होंने अपने विभाग के अधिकारियों के साथ ही सीएम के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका पर भी सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया था। वहीं, जोशी ने जवाब में कहा था कि मेरे विभाग में मुझे पूरे अधिकार हैं। मुझसे पूछे बिना कोई काम नहीं होता है। एसीआर सीएम ही भरें तो उचित होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।