Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Rajasthan : मेवात में पुलिस ने तीन दर्जन ATM और 32 हजार मोबाइल सिम करवाई बंद, अपराध पर लगाम लगाने की कोशिश

    By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Sun, 06 Aug 2023 07:44 PM (IST)

    घर-घर सर्वे कर अपराध पर लगाम लगाने की कोशिश हो रही है। अपराधियों की पहचान की जा रही है। जिन अपराधियों के विरूद्ध कई मुकदमें दर्ज हुए हैंउनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई होगी। जानकारी के अनुसार भरतपुर पुलिस तो मेवात में लगातार दबीश देती ही रहती है। लेकिन अन्य राज्यों की पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से 160 बार दबीश देकर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। भ

    Hero Image
    भरतपुर में पिछले महीने नकदी से भरी एक एटीम मशीन बदमाश उखाड़कर ले गए । (जागरण-फोटो)

    जयपुर,जागरण संवाददाता। साइबर अपराध,वाहन चोरी और टटलूबाजी के मामले में राजस्थान में का मेवात क्षेत्र को मिनी जामताड़ा के नाम से पहचाना जाने लगा है। राजस्थान सहित देश के विभिन्न राज्यों की पुलिस लगभग प्रतिदिन साइबर अपराधियों, वाहन चोरों और टटलूबाजों को पकड़ने के लिए भरतपुर एवं अलवर जिलों के मेवात क्षेत्र में दबीश देती रहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब घर-घर सर्वे

    राज्य के मेव बहुल एक दर्जन पुलिस थाना क्षेत्रों में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने घर-घर सर्वे का काम प्रारंभ किया गया है। अपराधियों की पहचान कर उनका रिकार्ड बनाया जा रहा है। मेवात में बढ़ते साइबर अपराधों को रोकने के लिए भरतपुर पुलिस ने इस साल अब तक 32 हजार से ज्यादा विभिन्न कंपनियों के मोबाइल सिम कार्ड बंद करवाए हैं।

    पुलिस लगातार लगा रही बंदिश

    वहीं, दो साल में करीब 62 हजार सिम कार्ड बंद करवाए गए हैं। साथ ही 70 हजार से ज्यादा मोबाइल फोन आईएमआई के जरिए बंद करवाए गए हैं। पुलिस लगातार दबीश देकर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर रही है। पुलिस ने एक साल में उन ठिकानों को बंद करवाया है,जहां चोरी के दो और चार पहिया वाहन छिपाये जाते थे।

    पुलिस ने बैंकों से संपर्क कर निकली जानकारी

    मेवात में घास-फूस के छप्पर बनाकर चोरी के वाहनों को ढंकने के साथ ही सुखे कुओं में दुपहिया वाहनों को डालने का पुराना प्रचलन है। बाद में फर्जी नंबरों के आधार पर इन्हे बेचा जाता है। पुलिस ने बैंकों से संपर्क कर करीब तीन दर्जन एटीएम मशीन मेवात क्षेत्र में बंद करवाई है।भरतपुर में पिछले कुछ महीनों में एटीएम मशील उखाड़ने,काटने और चोरी के कार्ड से पैसे निकालने जैसे अपराध बढ़े तो पुलिस ने मेवात में एटीएम मशीनों को बंद करवाने के साथ ही कई जगह सुरक्षा बढ़वाई है।

    पुलिस ने कहा,अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई होगी

    भरतपुर जिले के कामां, पहाड़ी, जुरहेरा, कैथवाड़ा, गोपालगढ़ और अलवर जिले के टपूकड़ा, तिजारा, रामगढ़, कठूमर एवं गोविंदगढ़ मेव बहुल क्षेत्र हैं इनमें पहाड़ी,कामां और जुरहेरा में अपराधियों का जमावड़ा ज्यादा रहता है। भरतपुर के जिला पुलिस अधीक्षक मृद़ुल कच्छावा का कहना है कि एक साल में 32 हजार मोबाइल सिम कार्ड बंद करवाने के साथ ही आईएमआई के जरिए मोबाइल फोन बंद करवाए गए हैं।

    अपराधियों हो रही पहचान

    घर-घर सर्वे कर अपराध पर लगाम लगाने की कोशिश हो रही है। अपराधियों की पहचान की जा रही है। जिन अपराधियों के विरूद्ध कई मुकदमें दर्ज हुए हैं,उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई होगी। जानकारी के अनुसार भरतपुर पुलिस तो मेवात में लगातार दबीश देती ही रहती है। लेकिन अन्य राज्यों की पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से 160 बार दबीश देकर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। भरतपुर की सांसद रंजीता कोली ने एक बातचीत में कहा,राज्य की शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान और कांग्रेस के नेताओं के इशारे पर मेवात में अपराध हो रहे हैं।

    रस्से से बांधकर ले गए एटीएम मशीन

    भरतपुर में पिछले महीने नकदी से भरी एक एटीम मशीन बदमाश उखाड़कर ले गए । मई महीने में एक मशीन को काटकर नकदी निकाल ली गई थी। जुरहेरा में रस्से की सहायता से एटीएम मशीन को बांधा और पिकअप से खींच ली । जिससे मशीन बूथ से बाहर आ गई और बदमाश उसे पिकअप में रखकर ले गए।