Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan Paper Leak: पेपर लीक मामले में भजनलाल सरकार की बड़ी कार्रवाई, हिरासत में टॉपर SI समेत 15 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर

    राजस्थान पुलिस ( Rajasthan Police ) ने भर्ती परीक्षा में टॉप करने वाले एक व्यक्ति सहित 15 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर को सोमवार को हिरासत में लिया। राजस्थान पुलिस के अनुसार हिरासत में लिए गए सभी ट्रेनी सब- इंस्पेक्टर ने कथित तौर पर लीक हुए प्रश्नपत्रों और डमी उम्मीदवारों का उपयोग करके परीक्षा पास की । सभी पर अनुचित साधनों का उपयोग करके 2021 में परीक्षा पास करने का आरोप लगा है।

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Tue, 05 Mar 2024 12:57 PM (IST)
    Hero Image
    राजस्थान: पुलिस ने भर्ती परीक्षा में 15 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर को हिरासत में लिया (Image: Representative)

    एएनआई, जयपुर। राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police sub-inspectors recruitment) ने भर्ती परीक्षा में टॉप करने वाले एक व्यक्ति सहित 15 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर को सोमवार को हिरासत में लिया। सभी पर अनुचित साधनों का उपयोग करके 2021 में परीक्षा पास करने का आरोप लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान पुलिस के अनुसार, हिरासत में लिए गए सभी ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर ने कथित तौर पर लीक हुए प्रश्नपत्रों और डमी उम्मीदवारों का उपयोग करके परीक्षा पास की। राजस्थान पुलिस ने मंगलवार को 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट में कहा 'पेपर लीक पर अंकुश लगाने के लिए एसआईटी द्वारा ठोस कार्रवाई की जा रही है। एसआईटी ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है- 9530429258। सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में राजस्थान पुलिस की बड़ी कार्रवाई।'

    पेपर लीक मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री का बयान 

    पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) की एक टीम राजस्थान पुलिस अकादमी पहुंची और वहां ट्रेनिंग ले रहे संदिग्धों को हिरासत में लिया। इस बड़ी कार्रवाई को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मंगलवार को 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर कहा 'नए भारत के नए राजस्थान में पेपर लीक की घटनाओं को नियंत्रित किया जा रहा है। पेपर लीक रोकने के लिए गठित एसआईटी को मिली बड़ी सफलता।'

    यह भी पढे़ं: Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे हेयर सैलून, पीएम स्वनिधि लाभार्थी से की मुलाकात

    यह भी पढ़ें: Rajasthan: ईडी ने विदेश में बैठे लोगों से ठगी करने वाले को राजस्थान से पकड़ा, शारजाह फरार होने की कर रहा था तैयारी