Rajasthan: ईडी ने विदेश में बैठे लोगों से ठगी करने वाले को राजस्थान से पकड़ा, शारजाह फरार होने की कर रहा था तैयारी
Rajasthan News ईडी की टीम ने सोमवार को जयपुर हवाई अड्डे से विदेश फरार होने की कोशिश कर रहे शातिर ठग रफीक खान को गिरफ्तार किया है। रफीक कॉल सेंटर चलाकर विदेशों में ठगी करता था। वह जयपुर से शारजाह फरार होने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान सूचना मिलने पर ईडी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
जागरण संवाददाता, जयपुर। ईडी की टीम ने सोमवार को जयपुर हवाई अड्डे से विदेश फरार होने की कोशिश कर रहे शातिर ठग रफीक खान को गिरफ्तार किया है। रफीक कॉल सेंटर चलाकर विदेशों में ठगी करता था। वह जयपुर से शारजाह फरार होने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान सूचना मिलने पर ईडी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार करीब एक महीने पहले विदेश मंत्रालय से मिली सूचना के बाद ईडी ने प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर संचालित हो रहे कॉल सेंटरों के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। रफीक के कॉल सेंटर पर विदेशी लोगों के साथ ठगी की शिकायत मिली।
अंग्रेजी के जानकार युवक-युवतियों को नौकरी पर रखा था
रफीक ने अंग्रेजी के जानकार युवक-युवतियों को नौकरी पर रखा था। रफीक के निर्देश पर ये युवक-युवती विदेश में बैठे लोगों को फोन कर अधिक ब्याज देने का झांसा देकर निवेश के लिए तैयार करते थे। कुछ लोगों को राजस्थान की विभिन्न वित्तीय संस्थानों से कम ब्याज पर कर्ज दिलवाने का झांसा देते थे।
पैसे मिलने के बाद खत्म कर देते थे लोगों से संपर्क
झांसे में आए लोगों से ये कमीशन और फाइल शुल्क के नाम पर पैसे मांगते थे। पैसे मिलने के बाद उन लोगों से संपर्क खत्म कर देते थे।
ये भी पढ़ें: Jaipur News: जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 61 लाख का सोना, ओमान से आया यात्री छुपाकर लाया 1 किलो गोल्ड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।