Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaipur News: जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 61 लाख का सोना, ओमान से आया यात्री छुपाकर लाया 1 किलो गोल्ड

    Jaipur News जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Jaipur international airport) पर एक यात्री को लगभग एक किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया गया है। जब्त सोने की बाजार में अनुमानित कीमत 61 लाख रुपये है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। सीमा शुल्क विभाग (Custom department) के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि यात्री ओमान के मस्कट से आया था।

    By Agency Edited By: Babli Kumari Updated: Mon, 04 Mar 2024 04:36 PM (IST)
    Hero Image
    जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 1 किलो सोना के साथ पकड़ा गया यात्री (प्रतीकात्मक फोटो)

    जयपुर, पीटीआई। ओमान के मस्कट से आ रही एक उड़ान में सवार एक यात्री को यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक किलोग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 61 लाख रुपये है। सीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारी ने बताया कि यात्री रविवार रात हवाई अड्डे पर पहुंचा जहां सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने संदेह के आधार पर उसे पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि यात्री से पूछताछ की गई और तलाशी के दौरान पता चला कि वह मोजे के अंदर पेस्ट के रूप में सोना छुपा रहा था।

    यह भी पढ़ें- Rajasthan: साहेब मैंने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, अस्पताल पहुंची पुलिस तो फटी रह गई आंख; पति ने कर ली आत्महत्या