Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: आखिर क्यों कुमार विश्वास की पत्नी से ACB ने पूछताछ की, राजस्थान के पूर्व मुख्य सचिव की पत्नी से जुड़ा है लिंक

    Rajasthan News राजस्थान में पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शिक्षक भर्ती परीक्षा के पर्चे लीक मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को आरपीएससी के पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा और उनके पुत्र दीपेश की संपति सीज की है। ईडी की टीम ने आधा दर्जन संपतियां सीज की है। कटारा को पिछले साल गिरफ्तार किया गया था।

    By Jagran News Edited By: Narender Sanwariya Updated: Wed, 13 Mar 2024 06:35 PM (IST)
    Hero Image
    Rajasthan News: कुमार विश्वास की पत्नी से SBI ने पूछताछ की है। (File Photo)

    जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के माध्यम से विभिन्न पदों के लिए की गई सरकारी भर्तियों में बड़े घोटाले सामने आ रहे हैं। करीब तीन महीने पहले सत्ता में आई भाजपा सरकार ने कांग्रेस के कार्यकाल में सरकारी भर्तियों की परीक्षा में पर्चे लीक, नकल और साक्षात्कार में अभ्यर्थियों को फर्जीवाड़े से पास किए जाने के मामलों की जांच शुरू की तो कई बड़े खुलासे हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूछताछ में कई बड़े खुलासे

    पूरे प्रकरण की जांच कर रहे राज्य भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी ) की टीम ने बुधवार को प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा से पूछताछ की है। पिछली कांग्रेस सरकार ने मंजू शर्मा को आरपीएससी का सदस्य बनाया था। अजमेर में की गई पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की बात सामने आई है।

    गहलोत ने आर्य को सलाहकार बनाया

    एसीबी ने पूर्व मुख्य सचिव और पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके निरंजन आर्य की पत्नी संगीता आर्य से भी पूछताछ की है। निरंजन आर्य पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विश्वस्त माने जाते हैं। मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत होने के बाद गहलोत ने आर्य को पहले अपना सलाहकार बनाया और फिर सोजत विधानसभा सीट से कांग्रेस का टिकट दिलवाया था, हालांकि वे चुनाव हार गए।

    मंजू शर्मा और संगीता आर्य का कनेक्शन

    निरंजन आर्य की पत्नी संगीता को आरपीएससी का सदस्य भी बनाया गया था। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि मंजू शर्मा और संगीता आर्य के नाम से भर्ती परीक्षा में पास करवाने के नाम पर रिश्वत ली गई थी। इस मामले की जांच की जा रही है, यदि दोनों की भूमिका पाई जाती है तो कार्रवाई होगी।

    यह है मामला

    राजस्थान के सीकर में सात जुलाई 2023 को विकास कुमार नामक युवक ने शिकायत दी थी कि राज्य सरकार ने आरपीएससी के माध्यम से नगर पालिकाओं में अधिशाषी अधिकारियों (ईओ) की भर्ती की परीक्षा आयोजित करवाई थी। उस दौरान कांग्रेस के नेता और घुमंतू जाति कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष गोपाल केसावत ने मंजू शर्मा और संगीता आर्य के ना पर साढ़े 18 लाख रुपये की रिश्वत ली थी। केसावत ने उससे पैसे लेकर वादा किया था कि यह रकम वह मंजू शर्मा और संगीता आर्य को देगा, जिसके बदले उसका चयन करवा दिया जाएगा। लेकिन चयन नहीं हुआ तो उसने एसीबी में शिकायत की।

    पूर्व सदस्य की संपति सीज की

    राजस्थान में पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शिक्षक भर्ती परीक्षा के पर्चे लीक मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को आरपीएससी के पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा और उनके पुत्र दीपेश की संपति सीज की है। ईडी की टीम ने आधा दर्जन संपतियां सीज की है। कटारा को पिछले साल गिरफ्तार किया गया था।

    यह भी पढ़ें: Rajasthan Paper Leak: पेपर लीक मामले में भजनलाल सरकार की बड़ी कार्रवाई, हिरासत में टॉपर SI समेत 15 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर